चोरी हुई पिकअप बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Stolen pickup recovered, accused arrested by police
चोरी हुई पिकअप बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पन्ना चोरी हुई पिकअप बरामद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सतना-पन्ना सडक मार्ग स्थित एक होटल के सामने चालक की पिकअप वाहन को अज्ञात द्वारा दिनांक ०६ जनवरी २०२२ को चुरा लिया गया था। घटना को लेकर चालक द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें उसने बताया था कि पिकअप में भरकर उसके द्वारा प्लाई लाई जा रही थी। नागौद में कुछ प्लाई खाली करने के बाद वह देवेन्द्रनगर प्लाई खाली करने आ रहा था। इसके पूर्व खाना खाने के लिए उसके द्वारा सडक मार्ग स्थित होटल के सामने पिकअप वाहन को खडा कर दिया गया तथा खाना खाने चला गया। खाना खाने के बाद जब वह वापिस लौटा तो पिकअप वाहन मौके पर मौजूद नहीं मिला। वाहन के संबध में पता किया गया तो उसके बारे में कहीं भी जानकारी नहीं लगी। घटित घटना पर थाना देवेन्द्रनगर में पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। संबधित घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय को पिकअप वाहन की जप्ती और चोरी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर द्वारा घटित घटना की विवेचना प्रारंभ करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। थाना प्रभारी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक जया सोनी के द्वारा पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए चोरी हुए पिकअप वाहन को जप्त करते हुए आरोपी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत पिता रामस्वरूप राजपूत उम्र २१ वर्ष निवासी ककरहटी थाना कोतवाली पन्ना को पकडने में १० जनवरी २०२२ सफलता प्राप्त की है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक मान सिंह, तुलसीदास नागर, प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी, आरक्षक भरत पाण्डेय, दिलीप शर्मा, मेहरवान सिंह, संजय सिह बघेल, आदित्य कुशवाहा, सत्यबीर ंिसंह, रामकरण प्रजापति, अमर बागरी एवं सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आशीष अवस्थी, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   10 Jan 2022 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story