वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, 6 नाबालिग पकड़ाए
डिजिटल डेस्क, नागपुर. खेल-खेल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव करने के मामले में 6 नाबालिग को रेलवे पुलिस ने पकड़ा है। रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार, 29 जनवरी को ट्रेन नंबर 20826 वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले 6 नाबालिगों को पकड़ा गया। इनका निशाना कोच क्रमांक सी 6 व सी 10 बना था। रेलवे पुलिस को कलमना से कामठी के बीच इस पथराव की सूचना मिली थी। इसके बाद अनुरक्षण दल के उपनिरीक्षक सागर ठाकरे ने इस संबंध में तुरंत कलमना थाने को अलर्ट किया। उपनिरीक्षक कलमना रूपेश बनसोड़, राहुल पांडे उक्त ट्रैक के पास पेट्रोलिंग करते हुए पहुंचे। इसके बाद खोजबीन कर पास की बस्ती में रहने वाले 6 नाबालिगों को उक्त ट्रेन के कोच में पथराव करने के आरोप में पकड़ा। रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत कार्रवाई की गई। नियम के अनुसार, कार्यवाही करते हुए पकड़े गए बच्चों को बाल न्यायालय नागपुर के समक्ष 30 जनवरी को पेश किया जाएगा। जांच में प्रथम दृष्टया में पता चला है कि बच्चों द्वारा खेल खेल में ट्रेन पर पत्थर मारते थे।
Created On :   30 Jan 2023 7:23 PM IST