जुआ पकडऩे पहुंची पुलिस पर पथराव, कुत्ता छोड़ा - 9 आरोपी गिरफ्तार, एक लाख से अधिक नगद जब्त

Stoned on police who caught gambling, dog left - 9 accused arrested, more than one lakh cash seized
जुआ पकडऩे पहुंची पुलिस पर पथराव, कुत्ता छोड़ा - 9 आरोपी गिरफ्तार, एक लाख से अधिक नगद जब्त
जुआ पकडऩे पहुंची पुलिस पर पथराव, कुत्ता छोड़ा - 9 आरोपी गिरफ्तार, एक लाख से अधिक नगद जब्त

डिजिटल डेस्क शहडोल । जुुआ फड़ पर दबिश देने पहुंची बुढ़ार पुलिस पर आरोपियों ने पथराव किया और पालतू कुत्ता छोड़ दिया। इस पूरे घटनाक्रम में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जुआ फड़ से एक लाख 3 हजार रुपए नगद जब्त किए हैं। पथराव के बाद मचे अफरा-तफरी का फायदा उठाकर चार आरोपी भाग निकले। पुलिस ने अनुसार सोमवार को थाना बुढ़ार अंतर्गत वार्ड नंबर  8 चौधरी मोहल्ले में आनंद उर्फ  बादल चौधरी पिता श्रवण चौधरी, प्रवीण चौधरी पिता श्रवण चौधरी व राजेश चौधरी के घर में जुए का फड़ संचालित होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नौ आरोपियों को पकड़ा। वहीं फड़ से कुल एक लाख तीन हजार रुपए नगद, 7 मोबाइल जब्त किए गए। रेड के समय मौका पाकर एक आरोपी ने पुलिस पर पथराव कर दिया, वहीं एक अन्य अपने पालतू कुत्ते को पुलिस पर काटने के लिए छोड़कर दिया। इस अफरा तफरी में उक्त दोनों आरोपियों सहित चार आरोपी फरार हो गए। कुत्ते ने उपनिरीक्षक आशीष झारिया को काट लिया। जबकि पथराव में उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, आराधना तिवारी को चोंटे आई हंै। आरोपियों पर भादवि एवं जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं फरार चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इन्हें किया गिरफ्तार
संतोष लंहगीर पिता स्व. बुद्धु लंहगीर, आकाश कुशवाहा पिता राकेश कुशवाहा,  अनिकेत यादव पिता कन्हैयालाल यादव, राजेश चौधरी पिता नत्थूलाल चौधरी, जयराम सिंधी पिता लायक सिन्धी. संदीप चौधरी पिता ललन चौधरी, मोहन सिन्धी पिता मेठा सिन्धी, कृष्णा गुप्ता पिता मूलचंद गुप्ता, रानी चौधरी पति राजेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी बुढार  महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरी. उपेन्द्र त्रिपाठी, आशीष झारिया, आराधना तिवारी, सउनि जीएल गोयल, प्र.आर. हरिकिशोर, आर. दिव्य प्रकाश, भागवत सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, धन्नालाल सोलंकी, शिव प्रसाद उईके, रंजीत वर्मा, रामशरन दीवान द्वारा की गई।
 

Created On :   16 Feb 2021 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story