- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मोटरसाइकिल रोकी और उस पर सवार युवक...
मोटरसाइकिल रोकी और उस पर सवार युवक को चाकू से गोद डाला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी कोयला खदान क्षेत्र में सोमवार को 6 से 7 हमलावरों ने तलवार व चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, पुरानी रंजिश के कारण दोनों पक्षों में कुछ दिन पूर्व भी विवाद हुआ था। पुलिस के अनुसार, मातोश्री लॉन कांद्री निवासी अकरम खान छोटे खान (30) व राजू उर्फ शिवशंकर शीतलप्रसाद कश्यप (32) दोनों एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। 1 जून की रात दोनों कंपनी की शिफ्ट समाप्त होने पर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। रात 10.30 से 11 बजे के बीच इंडियन बैंक के सामने अकरम और राजू की मोटरसाइकिल को 6-7 आरोपियों ने रोक लिया। फरियादी अकरम के अनुसार, सूरज चौहान, वीरेंद्र नायक व अन्य आरोपियों ने उन्हें पकड़कर रखा था। इस बीच बीरेन चौहान और रगबेन चौहान ने राजू पर तलवार व चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने राजू को मारने के बाद अकरम को वहीं छोड़ दिया और भाग गए।
पहुंचे आला अधिकारी
अकरम की शिकायत पर कन्हान पुलिस ने आरोपी बीरेन जगतपाल चौहान, रगबेन जगतपाल चौहान, सूरज चौहान, वीरेंद्र नायक व अन्य तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 143, 144, 146, 147, 148, 149, 34 तथा सहधारा 4/25 अार्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपी फरार बताए गए। घटना की जानकारी मिलने पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पुज्जलवार तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राकेश ओला ने घटनास्थल पर पहंुचकर मामले की जांच की। थानेदार अरुणकुमार त्रिपाठी मामले की जांच कर रहे हैं।
Created On :   3 Jun 2020 5:46 PM IST