गला घोंटकर पत्नी की हत्या, बीमार बताकर ले गया अस्पताल - पोस्टमार्टम में खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

Strangulated wife murdered, taken to hospital after being told she was ill - revealed in postmortem
गला घोंटकर पत्नी की हत्या, बीमार बताकर ले गया अस्पताल - पोस्टमार्टम में खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार
गला घोंटकर पत्नी की हत्या, बीमार बताकर ले गया अस्पताल - पोस्टमार्टम में खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दमुआ के एक युवक ने पारिवारिक विवाद के दौरान पत्नी का चुनरी से गला घोंट दिया। परिजन और पुलिस को गुमराह करने आरोपी पति मृतका को बीमार बताकर सरकारी अस्पताल ले गया। यहां पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की सामान्य मौत नहीं है। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने इसके आधार पर पति से पूछताछ की। पति ने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि दमुआ नम्बर आठ निवासी 20 वर्षीय सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू हलदार ने रिजवाना से एक साल पूर्व लव मैरिज की थी। विवाह के बाद रिजवाना का नाम सीमा हलदार रखा गया था। बीती 25 फरवरी को सिद्धार्थ रिजवाना उर्फ सीमा को दमुआ अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां उसने सीमा को बीमार बताया। जांच के बाद चिकित्सक ने सीमा को मृत घोषित कर दिया था। नवविवाहिता होने की वजह से मृतका का पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सीमा की गला घोंटकर हत्या की गई है। संदेह के आधार पर पुलिस ने सिद्धार्थ से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में सिद्धार्थ ने बताया कि पत्नी सीमा खर्च के लिए रुपए मांग रही थी। इस बात पर उनके बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान सिद्धार्थ ने सीमा का चुनरी से गला घोंट दिया। जिसकी उसकी मौत हो गई। परिजन व पुलिस को गुमराह करने की मंशा से उसने सीमा को बीमार बताकर दमुआ अस्पताल लाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुशराम, एएसआई सुंदर ङ्क्षसह गुर्जर, आरक्षक सागर डेहरिया, महेन्द्र उईके, बंटी कटाले, संदीप शामिल है।
 

Created On :   27 March 2021 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story