बिजली बिलों को लेकर सख्ती, छोटे व्यापारियों से वसूली को लेकर निर्देशों का पालन नहीं

Strictness regarding electricity bills, instructions not to follow the recovery from small traders
बिजली बिलों को लेकर सख्ती, छोटे व्यापारियों से वसूली को लेकर निर्देशों का पालन नहीं
बिजली बिलों को लेकर सख्ती, छोटे व्यापारियों से वसूली को लेकर निर्देशों का पालन नहीं

व्यापार पहले से ठप है इसके बाद भी बिजली बिल को लेकर कंपनी द्वारा कोई राहत नहीं
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पहले कोरोना के चलते व्यापार-कारोबार ठप रहे, जिससे बिगड़ी आर्थिक स्थिति से अभी ठीक ढँग से उभर भी नहीं पाए थे कि अब बिजली कंपनी ने जबरन बिल वसूली का अभियान छेड़ दिया है। ऐसे में बिल जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जबकि शासन द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि बिजली बिलों को लेकर सख्ती न बरती जाए, खासकर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई न की जाए, मगर देखने में आ रहा है कि इन निर्देशों का बिजली कंपनी के अधिकारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। व्यापारियों के साथ बिजली बिलों को लेकर बरती जा रही सख्ती से आक्रोश पनप रहा है।
छोटे व्यापारियों को राहत नहीं
 छोटे और मध्यम व्यापारियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश व्याप्त है कि चाहे शासन हो या फिर बिजली कंपनी दोनों ओर से बड़े व्यापारियों और औद्योगिक संस्थानों को फिक्स चार्ज में 6 माह की छूट प्रदान की गई है, मगर छोटे या मध्यम व्यापारियों को किसी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है। लॉकडाउन के दौरान व्यापार-कारोबार पूरी तरह बंद होने से सभी की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। ऐसी स्थिति में अब किसी तरह से व्यापार चालू करने की संभावनाएँ तलाशी जा रही हैं, मगर बिजली कंपनी की बिलों को लेकर सख्ती कम नहीं हो रही है।

Created On :   18 Sept 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story