- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंगलवार तक आशा कार्यकर्ताओं की...
मंगलवार तक आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल खत्म होने के आसार, संगठन अध्यक्ष ने शरद पवार से की मुलाकात
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मानधन बढ़ोतरी को लेकर जारी प्रदेश में जारी आशा कार्यकर्ताओं की बेमियादी हड़ताल मंगलवार तक खत्म हो सकते हैं।महाराष्ट्र राज्य आशा- गटप्रवर्तक कर्मचारी कृति समिति के अध्यक्ष एमएपाटील ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को शुक्रवार को मुलाकात की। पाटील ने पवार के सामने आशा कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों को रखा। इसके बाद पवार ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को फोन पर आशा कार्यकर्ताओं के मानधन बढ़ाने के लिए संतोषजनक फैसला करने के निर्देश दिए। टोपे ने मंगलवार को मंत्रालय में आशा कार्यकर्ताओं के कृति समिति की बैठक बुलाई है।
कृति समिति के अध्यक्षपाटील ने "दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि हमने पवार से कहा है कि टोपे ने बुधवार की बैठक में कहा था कि सरकार आर्थिक संकट में है ऐसे में मानधन बढ़ाने का फैसला नहीं किया जा सकता। इस पर पवार का मानना था कि आशा कार्यकर्ता कोरोना संकट में अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवाएं दे रही हैं। सरकार को आशा कार्यकर्ताओं की मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करना पड़ेगा। पाटील ने कहा कि हम श्री पवार को यह समझाने में कामयाब रहे कि हमारी मांग जायज है।
इस पर पवार ने स्वास्थ्य मंत्री टोपे को उचित निर्देश दिए हैं। फिलहाल हमने हड़ताल को जारी रखने का फैसला लिया है। टोपे ने मंगलवार कोकृति समिति की बैठक बुलाई है।हमें उम्मीद है कि बैठक में मानधन वृद्धि पर ठोस फैसला होगा। इसके बाद ही हम हड़ताल खत्म करने के बारे में निर्णय लेंगे। राज्य भर में आशा कार्यकर्ताओं ने 15 जून से बेमियादी हड़ताल शुरू की है। इससे कोरोना संकट में ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है।
Created On :   18 Jun 2021 6:18 PM IST