- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Strong collision between car and truck, 12 injured
दैनिक भास्कर हिंदी: कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 12 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत कचनार मोड़ के पास कार और ट्रक की सीधी टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पन्ना जिले के अजयगढ़ से एक परिवार कार क्रमांक एमपी 35 सीए 1834 पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने सतना आ रहा था। मंगलवार शाम तकरीबन 6 बजे कचनार मोड़ के पास पहुंचते ही सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर कार को टक्कर मार दी।
इनको आई चोट
हादसा होते ही कार और ट्रक के चालक मौके से भाग निकले। जबकि कार सवार मुन्ना खान 55 वर्ष, गोलू खान 22 वर्ष, हीना बेगम पति याकूब 24 वर्ष, उसके 8 वर्षीय बेटे और 5 वर्ष की बेटी महजबी के साथ अंजुम बेगम पति यासीन 24 वर्ष , आहिल खान पुत्र यासीन 6 वर्ष, शबाना बेगम पति जावेद 24 वर्ष, आरिफा खान 20 वर्ष, अना बेगम पति इकबाल 23 वर्ष, अनीश खान पुत्र यासीन 6 वर्ष और समीम बेगम पति मुन्ना खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन सभी को सिंहपुर थाने की 108 एम्बुलेंस इएमटी अनुराग सिंह और पायलट दादूराम पांडेय ने मौके पर प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल पहुंचाया। उधर दुर्घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह वाहनों को हटाकर आवागवन बहाल कराया।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार