तेज हवा के बाद हुई जोरदार हुई बारिश, अचानक बदल गया मौसम

Strong rain after wind, weather suddenly changed in afternoon
तेज हवा के बाद हुई जोरदार हुई बारिश, अचानक बदल गया मौसम
तेज हवा के बाद हुई जोरदार हुई बारिश, अचानक बदल गया मौसम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार सुबह धूप के बाद दोपहर को अचानक मौसम ने करवट बदली। शाम चार बजे के बाद जोरदार बारिश शुरु हो गई। इस दौरान तेज जवा भी चली। फिर मौसम में ठंडक घुल गई। इससे पहले सोमवार को सुबह से ही तेज धूप निकली हुई थी जिससे दिन में गर्मी बेहाल करने में लगी हुई थी। दोपहर होते ही गर्मी और बेहाल करने लगी लेकिन शाम 4 बजे से आसमान में बादलों का जमावड़ा लग गया और तेज हवाएं चलने लगी और धूल उड़ने लगी। कुछ समझ पाते इससे पहले ही हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। तेज हवाओं के साथ करीब आधा घंटे बारिश चली।

Created On :   28 April 2020 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story