- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दिक्कत है तो बोर्ड की हेल्पलाइन में...
दिक्कत है तो बोर्ड की हेल्पलाइन में करें कॉल, माशिमं ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
डिजिटल डेस्क शहडोल । माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से छात्र-छात्राओं की परीक्षा संबंधी समस्याओं के निदान के लिए स्टूडेंट हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर परीक्षा का रिजल्ट जारी होने तक काम करेंगे। हेल्पलाइन पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक बोर्ड परीक्षा के साथ ही अन्य समस्याओं पर काउंसलर्स से बात की जा सकती है।
9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं हेल्पलाइन नंबर 0755-2570248 और टोल फ्री नम्बर 180025330175 पर अपनी समस्या बता सकते हैं। खास बात यह है कि काउंसलर्स के साथ विषय विशेषज्ञों की टीम छात्रों की पाठ्यक्रम से संबंधित समस्याओं का निदान करेगी। मंडल ने इसके लिए 150 से ज्यादा शिक्षकों की टीम तैयार की है। अगर छात्रों को कोर्स से संबंधित कोई दिक्कत है तो काउंसलर उसे संबंधित विषय के शिक्षक का मोबाइल नंबर देंगे। दिए गए समय पर बात कर छात्र अपनी समस्या बता सकेंगे। इनमें गणित, हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, विज्ञान, कॉमर्स सहित अन्य विषयों के शिक्षक शामिल रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल व्दारा बच्चों को सलाह दी गई है कि दिक्कत है तो बोर्ड की हेल्पलाइन में कॉल करें।
व्यक्तिगत समस्या भी बता सकते हैं
परीक्षा के पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय विषय संबंधी जानकारी एवं परीक्षा के बाद मानसिक तनाव, अकादमिक समस्याओं तथा अन्य प्रकार की व्यक्तिगत एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान के लिए मंडल की हेल्पलाइन सेवा छात्रों की मदद करेगी। विद्यार्थियों की मनोदशा के अनुरूप उनका मार्ग दर्शन किया जाएगा। इसमें बच्चों की काउंसलिंग भी शामिल है ।
छुट्टी के दिन भी होगी काउंसलिंग
मंडल की हेल्पलाइन सेवा में काउंसलर छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे। वे उन्हें बताएंगे कि परीक्षा में अच्छे अंक कैसे लाएं। इसके लिए किन बातों का ध्यान रखें। अभिभावकों को भी यह सलाह दी जाएगी कि वे छात्रों की बेहतरी के लिए क्या कर सकते हैं। काउंसलिंग छुट्टी के दिन भी की जाएगी। मंडल की हेल्पलाइन तीन शिफ्टों में रहेगी, जिसमें चार-चार काउंसलर मौजूद रहेंगे।
Created On :   8 Feb 2018 2:17 PM IST