- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शिक्षा मंत्री के काफिले को छात्र...
शिक्षा मंत्री के काफिले को छात्र संगठन ने दिखाए काले झंडे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कंवरनगर चौक में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े का काफिला रोका और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताया। छात्र संगठन सरकार के उस फैसले का विरोध कर रहा है। जिसमें सरकार ने सरकारी स्कूलों के निजीकरण का फैसला किया है। इस दौरान छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले एआईएसएफ के राज्य सचिव सागर दुर्योधन समेत प्रदर्शनकारी 15 कार्यकर्ताओं को फ्रेजरपुरा पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें संदीप ढोणे, धीरज बनकर, अजिंक्य बोके, ऐश्वर्या चुनड़े, मनिषा कांबले, सूरज मोने, मयूर राठोड, अमोल देवलेकर, अक्षय गायगोले, अतुल मानतकर, हिमांशु अतकरे, सुमीत कोरे शामिल थे।
छात्रों ने किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि राज्य सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों का निजीकरण करने का फैसला लिया गया है। यह फैसला रद्द करने की मांग को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताते हुए शिक्षा मंत्री के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए। छात्रों ने फैसला वापस लेने की मांग कर नारे लगाए। साथ ही काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश में पुलिस ने छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया। फ्रेजरपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। पुलिस ने नारेबाजी करते हुए एआईएसएफ संगठन के राज्य सचिव और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
नीति आयोग ने दी थी ये दलील
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले नीति आयोग ने दलील दी थी कि पढ़ाई-लिखाई के लिहाज से खराब स्तर वाले सरकारी स्कूलों को निजी हाथों को सौंप दिया जाना चाहिए। आयोग का मानना है कि ऐसे स्कूलों को सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत निजी कंपनियों को देना चाहिए। इसकी तीन साल के कार्य एजेंडे में सिफारिश की गई थी।
Created On :   27 Dec 2017 11:32 PM IST