मेडिकल कॉलेज में छात्रों को नहीं मिल रहा पानी

students are not getting water in medical college
मेडिकल कॉलेज में छात्रों को नहीं मिल रहा पानी
-डीन से की शिकायत, सुनवाई न होने पर किया प्रदर्शन मेडिकल कॉलेज में छात्रों को नहीं मिल रहा पानी



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज परिसर में पानी की किल्लत बनी हुई है। पानी के लिए मचे हाहाकार के बीच कॉलेज हॉस्टल में रह रहे छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा मचाया। दरअसल विद्युत सप्लाई में फाल्ट आने से मोटर पंप की मदद से टंकी में पानी सप्लाई नहीं हो रहा था। टंकी खाली होने से विद्यार्थी और कॉलेज परिसर में रह रहे चिकित्सक के घरों में बीते दो दिनों से पीने और निस्तार के पानी की सप्लाई बंद है। पानी न मिलने से परेशान एमबीबीएस के दो सौ छात्र-छात्राएं मंगलवार रात शिकायत लेकर डीन डॉ.जीबी रामटेके के आवास पर पहुंचे। यहां भी उनकी सुनवाई न होने पर छात्रों ने डीन के आवास के सामने ही विरोध प्रदर्शन किया।
चंदा कर कराया मेंटेनेंस-
कॉलेज प्रबंधन द्वारा सुनवाई न करने पर परिसर में रह रहे चिकित्सकों ने आपस में चंदा कर रुपए एकत्र किए और मंगलवार देर रात मेंटेनेंस कार्य शुरू कराया। पानी और बिजली की सप्लाई प्रभावित होने से विद्यार्थी खासे परेशान है।

 

Created On :   12 Oct 2021 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story