पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को पहले लगे टीका, राज ठाकरे ने CM को लिखा पत्र 

Students going abroad for studies should get the vaccine first, Raj wrote letter to CM
पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को पहले लगे टीका, राज ठाकरे ने CM को लिखा पत्र 
पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को पहले लगे टीका, राज ठाकरे ने CM को लिखा पत्र 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य सरकार से विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को कोरोना के टीकाकरण में प्राथमिकता देने की मांग की है। उन्होंने सरकार से विदेश में पढ़ाई के लिए जाने वाले विद्यार्थियों को कोरोना टीके के दोनों डोज जुलाई महीने में पूरा करने की मांग की है। सोमवार को राज ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि विदेश में उच्च शिक्षा हेतु एफ-1 वीजा पाने वाले विद्यार्थियों के कोरोना टीकाकरण के लिए कोविन एप में विशेष समूह तैयार किया जाए। जिसके जरिए इन विद्यार्थियों को कोरोना टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए। राज ने कहा कि राज्य से हर साल बड़ी संख्या विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा के लिए अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में पहुंचना पड़ता है। कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय में पहुंचने से पहले टीकाकरण आवश्यक है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में इस्तेमाल किए जाने वाले टीकों में से केवल कोविशिल्ड टीके को विश्वस्तर पर मंजूरी दी है। केंद्र सरकार के टीकाकरण के नए नियमों के अनुसार टीका लगवाने के लिए कोविन एप में पंजीयन करना आवश्यक है। राज्य सरकार ने कोविशिल्ड के टीके के दो डोज का अंतर 12 से 16 सप्ताह यानी 3 से 4 महीने का किया है। ऐसे में विद्यार्थियों को विदेश जाने से पहले अगस्त महीने तक केवल एक डोज दिया जा सकता है। कई देशों में कोविशिल्ड का इस्तेमाल नहीं होने के चलते विद्यार्थियों का टीकाकरण नहीं हो पाएगा। विदेश में जाने से पहले विद्यार्थियों का दूसरा डोज लेने के बाद 14 दिन पूरा होने आवश्यक है। इसलिए सरकार कोविन एप में विशेष समूह बनाकर जुलाई महीने से पहले विद्यार्थियों का टीकाकरण पूरा करे। 

 

Created On :   17 May 2021 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story