आदिवासी हॉस्टल में मिल रहे खराब खाने को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल जारी

Students hunger strike continues for bad quality food in poor tribal hostels
आदिवासी हॉस्टल में मिल रहे खराब खाने को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल जारी
आदिवासी हॉस्टल में मिल रहे खराब खाने को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल जारी

डिजिटल डेस्क, गढ़चिरौली। सरकारी योजनाओं को किस तरह पलीता लगाया जा रहा है, इसका उदाहरण गढ़चिरौली के भामरागढ़ में सामने आया है। यहां पर तीन दिन से स्कूली छात्र इसलिए हड़ताल पर बैठे हैं, क्योंकि उन्हें हॉस्टल में जो खाना परोसा जा रहा है, वो खाने लायक नहीं है। वहीं संबंधित अधिकारी छात्रों से मिलने को तैयार नहीं।

खाने लायक भी नहीं है खाना 
एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय की ओर से आश्रमशाला चलाई जा रही हैं। जहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनाए गए। जिनमें भामरागड़ स्थित हॉस्टल में कुल 37 छात्र रहते हैं। जहां भोजन की आपूर्ति का ठेका अहेरी के लार्ड बिरसा मुंडा सुशिक्षित बेरोजगार सहकारी संस्था को मिला है। जिसके तहत श्रीकांत कैलाश मोड़क नामक ठेकेदार भोजन की आपूर्ति करते हैं। छात्रों के मुताबिक उन्हें खाने में जो चावल दिया जा रहा है, वो मोटा और कच्चा होता है। दाल के नाम पर पानी परोसा जाता है। 

ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस मामले में छात्रों ने अधीक्षक गजानन म्हस्के से शिकायत की थी, जिसे सुना ही नहीं गया। ऐसे में ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाकर छात्र आदिवासी छात्रावास के सामने ही भूख हड़ताल पर बैठे हैं। छात्र ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Created On :   5 Sept 2017 5:22 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story