- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हिन्दी नहीं पढ़ पाए छात्र, शिक्षकों...
हिन्दी नहीं पढ़ पाए छात्र, शिक्षकों को नोटिस
डिजिटल डेस्क शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के भ्रमण के दौरान कलेक्टर वंदना वैद्य ने शासकीय प्राथमिक शाला सोनटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कक्षा प्रथम, द्वितीय एवं कक्षा सातवीं के छात्रों से संवाद किया। कक्षा प्रथम के छात्रों से पुस्तके पढ़वाया तथा उन्हें स्वर, व्यंजन, पहाड़ा एवं गिनती इत्यादि के प्रश्न पूछे तथा जानकारी भी दी। कक्षा सातवीं के छात्रों की हिंदी की कक्षा ली तथा छात्रों से हिंदी का पुस्तक पढ़वाया। जिनमें से बहुत से छात्रों को हिंदी पढऩा नहीं आया तथा अन्य विषयों पर भी कलेक्टर ने छात्रों से प्रश्न किया। पर जवाब संतोषजनक पाए गए। जिस पर कलेक्टर ने वहां उपस्थित शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि छात्रों से 1 सप्ताह के भीतर अच्छे से किताब पढऩा आना चाहिए। साथ ही दूरभाष पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय के शिक्षक सोमनाथ सिंह, श्यामवती सिंह एवं अपर्णा सिंह को नोटिस देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने समय-समय पर अधिकारियों को विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदाय हो रहा है अथवा नहीं, इसकी जानकारी रखें। समय-समय पर कलेक्टर कार्यालय को भी इसकी जानकारी मुहैया कराएं। कलेक्टर ने छात्रों से उनके भविष्य में बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, तथा क्या सपने हैं, के संबंध में पूछा। कलेक्टर ने मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि व्यक्ति को एक लक्ष्य व सतत मेहनत सफलता तक ले जाता है। आप अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत करें जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
कलेक्टर ने सभी शिक्षकों को छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराने के भी निर्देश दिए। विद्यालय परिसर को बेहतर साफ एवं स्वच्छ रखने के भी निर्देश देते हुए विद्यालय का नाम आकर्षित एवं बड़े-बड़े अक्षरों में लिखने को कहा।
Created On :   7 Feb 2022 4:35 PM IST