भोज की मार्कशीट पाने के लिए भटक रहे छात्र

Students wandering to get the marksheet of the feast
भोज की मार्कशीट पाने के लिए भटक रहे छात्र
पन्ना भोज की मार्कशीट पाने के लिए भटक रहे छात्र

डिजिटल डेस्क,पन्ना। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित हुए तीन महीना बीत गया है। भोज में अध्ययनरत मोहन्द्रा के छात्रों ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि उन्हें पवई भोज प्रबंधन द्वारा मार्कशीट नहीं दी जा रही है। वजह चाहे जो हो पर छात्र मार्कशीट को लेकर परेशान हैं। चार दिन पूर्व मोहन्द्रा से पवई गए कुछ छात्रों ने इस संवाददाता को नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा सत्रीय कार्य जमा करने के बाद मार्कशीट देने की बात कही जा रही है। पवई भोज प्रबंधन पूर्व में भी अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सुर्खियों में रह चुका है। यहां अध्ययनरत छात्र पक्षपात और लेनदेन का आरोप लगाते रहते हैं। पिछले साल भी मोहन्द्रा के ही एक छात्र ने रूपए ना देने के कारण छात्र को अनुपस्थित बताकर एक विषय में फैल कर देने का आरोप लगाया था। 

शिवप्रताप दांगी (प्रभारी भोज मुक्त विश्वविद्यालय केन्द्र-पवई) इनका कहना है करीब एक महीना पहले मार्कशीट आ गई थी अवकाश दिवस को छोडक़र प्रत्येक दिन मार्कशीट वितरित की जा रही हैं। 

  
 
 

Created On :   9 Jun 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story