- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- गड़चिरोली के कोरची में छात्रों को...
गड़चिरोली के कोरची में छात्रों को मिलेगी परीक्षा फीस माफी, सूखे के चलते राज्य सरकार का फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। गडचिरोली के कोरची तहसील में सूखे के चलते महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफी का लाभ मिलेगा। गुरुवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार सरकार ने कोरची तहसील में मध्यम स्वरूप का सूखा घोषित किया है। इसी आधार पर तहसील के सूखा प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए विभिन्न सहूलियतें लागू की गई हैं। इसके तहत अब महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफी का लाभ मिल सकेगा।
दूसरी ओर सरकार के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने साल 2019 में सूखे जैसी स्थिति, क्यार तुफान, महा चक्रवात और बेमौसम बारिश के कारण प्रभावित तहसीलों में स्थित महाविद्यालय के विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क माफी के संबंध में संशोधित परिपत्र जारी किया है। इसके अनुसार साल 2019 में आपदा प्रभावित 34 जिलों की 349 तहसीलों में अब महाविद्यालय के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफी का लाभ दिया जाएगा। इससे पहले 21 नवंबर 2019 को जारी परिपत्र में 34 जिलों के 325 तहसीलों का समावेश किया गया था। लेकिन अब संशोधित परिपत्र जारी होने से 349 तहसीलों के महाविद्यालय के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क माफी का लाभ मिल सकेगा।
Created On :   26 Nov 2020 10:09 PM IST