कृषि यंत्रों के लिए स्थाई कनेक्शन हेतु उपभोक्ता आवश्यक दस्तावेज जमा करें

Submit necessary documents for permanent connection for agricultural machines
कृषि यंत्रों के लिए स्थाई कनेक्शन हेतु उपभोक्ता आवश्यक दस्तावेज जमा करें
पन्ना कृषि यंत्रों के लिए स्थाई कनेक्शन हेतु उपभोक्ता आवश्यक दस्तावेज जमा करें

डिजिटल डेस्क पन्ना। विद्युत विभाग कार्यालय रैपुरा के कनिष्ठ अभियंता सतीश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन  किसानों के स्थाई कृषि यंत्र जैसे मोटर पंप, समर्सिबल विद्युत कनेक्शन है वह रैपुरा विद्युत कार्यालय में आकर आधार कार्ड, खसरा और मोबाइल नंबर जमा  कराए। जो विद्युत उपभोक्ता विद्युत कार्यालय रैपुरा में नहीं आ सकते वह अपने नजदीकी लाइन मैन या मीटर रीडर  जिनको वह जानते है और जो वर्तमान में विद्युत कार्यालय रैपुरा में पदस्थ है उन्हें उपलब्ध कराकर रजिस्ट्रेशन कराए। 

Created On :   24 Jan 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story