ब्राजील के साथ करार से 18 राज्यों के गन्ना उत्पादकों का होगा बुरा हालः शेट्टी

Sugarcane growers will be in a bad state due to agreement with Brazil
ब्राजील के साथ करार से 18 राज्यों के गन्ना उत्पादकों का होगा बुरा हालः शेट्टी
ब्राजील के साथ करार से 18 राज्यों के गन्ना उत्पादकों का होगा बुरा हालः शेट्टी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के मुखिया व पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि अगर ब्राजील और भारत सरकार के बीच चीनी, इथेनॉल और बायो डीजल के व्यापार के लिए करार हुआ तो देश के 18 राज्यों के गन्ना उत्पादक किसानों की कमर टूट जाएगी। शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का समापन हुआ। 

 इस मौके पर यशवंतराव चव्हाण सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में शेट्टी ने कहा कि ब्राजील राष्ट्रपति बोलसोनारो गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में आ रहे हैं। उनके भारत दौरे को लेकर हमारा विरोध नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील से चीनी, इथेनॉल और बायो डीजल उद्योग को लेकर करार किया तो हमारा इसको लेकर विरोध रहेगा। केंद्र सरकार को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ेगा। शेट्टी ने कहा कि ब्राजील ने डब्ल्यूएचओ में भारत की चीनी, इथेनॉल और बायो डीजल उद्योग नीति का विरोध किया है। इस कारण भारत से चीनी निर्यात नहीं हो पा रही है। 

कर्जमाफी के नाम पर किसानों से धोखा

इस दौरान शेट्टी ने कहा कि राज्य की ठाकरे सरकार ने कर्ज माफी योजना के जरिए किसानों को फंसाया है। बैठक में सरकार की इस नीति को लेकर तीव्र विरोध हुआ है। 

Created On :   16 Jan 2020 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story