- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 216 नगर परिषद और नगर पंचायतों के...
216 नगर परिषद और नगर पंचायतों के प्रारूप प्रभाग रचना पर 14 मई तक दिए जा सकेंगे सुझाव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के विभिन्न 216 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के आगामी चुनाव के लिए नागरिक प्रकाशित प्रारूप प्रभाग रचना पर 10 से 14 मई के बीच आपत्ति व सुझाव दे सकेंगे। इसमें 208 नगर परिषदों और 8 नगर पंचायतों का समावेश है। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है। सुप्रीम कोर्ट ने 4 मई को स्थानीय निकाय चुनावों की कार्यवाही 10 मार्च 2022 को जिस स्थिति में थी उसको आगे बढ़ाने का आदेश दिया था। इसके अनुसार राज्य चुनाव आयोग अगला कदम उठाया है। इसके तहत 216 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में रहने वाले नागरिक प्रभाग रचना पर 10 से 14 मई के दौरान आपत्ति व सुझाव भेज सकेंगे। जिस पर जिलाधिकारी 23 मई तक सुनवाई करेंगे। जिसके बाद अंतिम प्रभाग रचना सूची 7 जून 2022 को प्रकाशित की जाएगी। इससे पहले राज्य चुनाव आयोग की ओर से प्रारूप प्रभाग रचना 10 मार्च 2022 को प्रकाशित की गई थी।
Created On :   6 May 2022 9:49 PM IST