- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन...
पन्ना टाइगर रिजर्व में ग्रीष्मकालीन पक्षी सर्वे कार्य प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि पन्ना टाईगर रिजर्व के अंतर्गत प्रथम ग्रीष्म कालीन पक्षी सर्वे का कार्य दिनांक ०९ जून २०२२ से १२ जून २०२२ के बीच किया जा रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित प्रथम शीतकालीन पक्षी सर्वे मार्च २०२२ के पश्चात इस वर्ष यह दूसरा पक्षी सर्वेक्षण कार्य है। पक्षी सर्वे कार्य का शुभारंभ दिनांक ०९ जून २०२२ को शाम ०४ बजे कर्णावती प्रकृति व्यख्या केन्द्र मडला में क्षेत्र संचालक, उप संचालक एवं नोडल अधिकारी श्रीमती हरमन बोपाराय, सहायक संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा किया गया। इस सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए देश के ०७ राज्यों मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ, चंडीगढ, तमिलनाडू, गुजरात से ३८ पक्षी प्रेमी वालेण्टियर पन्ना टाइगर रिजर्व आये हैं। इन7 ३८ बर्ड वाचर्स की १५ टीमें बनाई गई है। जिसमें प्रत्येक टीम के साथ पार्क गाईड भी रहेंगे। सभी वालेण्टियर, गाईडों एवं वाहन चालकों को वर्ड सर्वे हेतु कैप, टी-शर्ट एवं वर्ड बुकलेट प्रदाय की गई। इन टीमों द्वारा पन्ना टाइगर रिजर्व की समस्त परिक्षेत्रों के अलग-अलग कैम्पों में रहकर वन क्षेत्र, झाडी वाले क्षेत्र, घास मैदान, नदी घाटी इत्यादि विभिन्न प्रकार के स्थानों पर पाये जाने वाले पक्षियों को डॉक्यूमेंटेशन किया जावेगा। इस सर्वेक्षण में पक्षियों का डॉक्यूमेंटेशन ई-बर्ड एप पर भी किया जावेगा। वर्ड सर्वे के उपरान्त समस्त वालेण्टियर से डाटा एकत्रित करने के उपरांत विस्तृत रिपोर्ट जारी की जावेगी। पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा ऐसी उम्मीद जताई गई है कि शीत एवं ग्रीष्मकालीन पक्षी सर्वेक्षण के पश्चात पन्ना टाइगर रिजर्व के पक्षियों की एक सम्पूर्ण चैक लिस्ट तैयार हो जायेगी जिससे भविष्य में पक्षियों के रहवास प्रबंधन में मदद मिलेगी।
Created On :   11 Jun 2022 3:34 PM IST