शिवसेना नेता यशवंत जाधव को भेजा समन, फेमा के उल्लंघन के मामले में होगी पूछताछ 

Summons sent to Shiv Sena leader Yashwant Jadhav
शिवसेना नेता यशवंत जाधव को भेजा समन, फेमा के उल्लंघन के मामले में होगी पूछताछ 
ईडी शिवसेना नेता यशवंत जाधव को भेजा समन, फेमा के उल्लंघन के मामले में होगी पूछताछ 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद मुश्किल में फंसे शिवसेना नेता और बीएमसी स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष अविनाश जाधव की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं। जाधव को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। जाधव पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के नियमों के उल्लंघन का आरोप है। दरअसल आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि जाधव जिस इमारत में रहते हैं वहां उन्होंने कई घर खरीदे हैं। इनमें से विदेश में रहने वाले एक घर के मालिक को हवाला के जरिए पैसे भेजे गए हैं। छानबीन में यह भी पता चला है कि जाधव द्वारा नियंत्रित कंपनी प्रधान डीलर्स प्रायवेट लिमिटेड ने विदेशों से लेन देन किया है। ईडी फेमा कानून के तहत इस लेन देन की छानबीन कर रही है। इसी मामले में अब विदेशों में हुए अवैध लेन देन की छानबीन करने वाली केंद्रीय एजेंसी ईडी जाधव से पूछताछ करना चाहती है। इसी साल फरवरी महीने के आखिर में आयकर विभाग ने जाधव और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 130 करोड़ की अचल संपत्ति के साथ 2 करोड़ नकद और डेढ़ करोड़ के गहने बरामद किए गए थे। बाद में छानबीन के दौरान जाधव की और संपत्तियों का भी खुलासा हुआ था और इनकी संख्या बढ़कर 53 पहुंच गईं थीं। पिछले महीने आयकर विभाग ने जाधव की 41 संपत्तियां जब्त कर ली थीं जिनमें 5 करोड़ रुपए कीमत का बांद्रा इलाके में स्थित एक फ्लैट भी शामिल है। जांच में यह भी पता चला था कि जाधव ने एक ज्वेलर को 6 करोड़ रुपए नकद देकर गहने खरीदे थे। 

      

Created On :   25 May 2022 9:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story