- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- विधायक थाेपटे के समर्थकों ने...
विधायक थाेपटे के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में घुसकर की तोड़फोड़, मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से नाराजी
डिजिटल डेस्क, पुणे। भोर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संग्राम थोपटे को मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने से नाराज समर्थकों ने आक्रामक रवैया अपनाया। मंगलवार शाम कांग्रेस भवन में घुसकर तोड़फोड़ की। सोमवार को ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था। जिसमें विधायक थोपटे को स्थान न देने की वजह से उनके समर्थकों में नाराजगी दिखाई दी। समर्थकों ने भोर में विरोध जताया। सारे समर्थक शिवाजीनगर स्थित कांग्रेस भवन पहुंच गए। वहां हंगामा कर समर्थकों ने कुर्सियां, टेबल, कांच तोड़कर हंगामा किया। पार्टी और बालासाहेब थोरात के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी मिलते ही पुलिस कांग्रेस भवन पहुंची और कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला।
समर्थकों का कहना था कि भोर से थोपटे तीसरी बार जीतकर सदन पहुंचे। वर्ष 2014 में मोदी लहर के बावजूद उन्होंने कांग्रेस का गढ़ बरकरार रखा था। इस चुनाव में जीतकर उन्होंने हैट्रिक की। इसलिए मंत्रिमंडल में स्थान मिलना चाहिए था। उनके नाम की चर्चा थी, लेकिन ऐन वक्त उन्हें पद से वंचित रखा गया। जो अन्याय है।
Created On :   31 Dec 2019 9:20 PM IST