- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Supreme Court did not order an inquiry against Fadnavis - BJP
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा की सफाई : सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिए फडणवीस के खिलाफ जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से साल 2014 के विधानसभा चुनाव के हलफनामे में आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भाजपा ने स्पष्टीकरण दिया है। मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि शीर्ष अदालत ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने और जांच करने के आदेश नहीं दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को फिर से सुनवाई करने का आदेश दिया है। इस फैसले से मुख्यमंत्री को एक बार फिर से सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने का मौका मिल सकेगा। आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाने के आरोप पर शेलार ने कहा कि जिस आरोप का संज्ञान ट्रायल कोर्ट ने ही नहीं लिया तो उसका संज्ञान मुख्यमंत्री क्यों लेते। शेलार ने कहा कि फडणवीस जब नागपुर मनपा के नगरसेवक थे, तब उन्होंने एक सरकारी जगह पर बनाए गए घर पर मनपा से कर वसूलने की मांग की थी। इसके अलावा विधायक पद पर रहते हुए फडणवीस ने एक सरकारी वकील के खिलाफ राज्य सरकार को पत्र लिखकर जांच की मांग की थी। इसको लेकर निजी शिकायत की गई थी।
चुनाव लड़ने पर नहीं पड़ेगा असरः मुख्यमंत्री कार्यालय
इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि यह कहना ‘‘पूरी तरह से गलत और अवमाननाकारी’’ है कि सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी हलफनामे में 2014 में आपराधिक मामलों की कथित तौर पर जानकारी नहीं देने के मामले में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा चलाये जाने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले का फड़णवीस के जन प्रतिनिधि के रूप में बने रहने या अगला चुनाव लड़ने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र: बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से लड़ेंगे चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम फडणवीस को झटका, हलफनामे की होगी जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: मुख्यमंत्री के समर्थन में पहले ही इस्तीफा देने को तैयार थे कांग्रेस विधायक अग्रवाल, भाजपा में हुए शामिल
दैनिक भास्कर हिंदी: शिवसेना को मुख्यमंत्री पद नहीं देगी भाजपा, फडणवीस बोले ये मेरे लिए है आरक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: CM फडणवीस की पत्नी ने PM मोदी को बताया 'फादर ऑफ कंट्री', ट्विटर पर मिले अनोखे जवाब