- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुप्रीम कोर्ट ने साईबाबा को बरी...
सुप्रीम कोर्ट ने साईबाबा को बरी करने के आदेश के खिलाफ अपील पर शनिवार को करेगा सुनवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गैरकानूनी निवारण अधिनियम के तहत सजायाफ्ता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जीएन साईबाबा को नक्सलियों से कथित संबंध होने के आरोप से बरी किए जाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के नागपुर बेंच के फैसले के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार द्वारा दायर अपील पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट शनिवार को विशेष बैठक करेगा। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बेला त्रिवेदी की पीठ कल सुबह 11 बजे इस पर सुनवाई करेगी।महाराष्ट्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने शुक्रवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ के समक्ष मामले को प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का आग्रह करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट के नागपुर पीठ के आदेश पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। हालांकि, पीठ ने आदेश पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा था कि हाईकोर्ट का फैसला आज ही आया है, उस पर हम मामले को सोमवार को सूचीबद्ध करने के लिए रजिस्ट्री को निर्देश दे सकते है, लेकिन बरी करने के आदेश पर रोक नहीं लगा सकते है। क्योंकि उनके पक्ष में बरी करने का आदेश आया है। इसके साथ ही इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने एसजी को अनुमति दी थी कि वो शनिवार को सुनवाई के लिए सीजेआई के समक्ष अर्जी लगा सकते है। बता दें कि शीर्ष अदालत शनिवार और रविवार को मामले की सुनवाई के लिए नहीं बैठती। बावजूद इसके कल सुप्रीम कोर्ट मामले पर सुनवाई के लिए विशेष बैठक कर रहा है।
Created On :   14 Oct 2022 9:40 PM IST