- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधायकों का स्वागत करने गेट पर खड़ी...
विधायकों का स्वागत करने गेट पर खड़ी रहीं सुप्रिया, आदित्य को दुलार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा सांसद सुप्रिया ने विधानसभा में शपथ लेने के लिए आने वाले नवनिर्वाचित विधायकों का प्रवेशद्वार पर खड़े होकर सभी का स्वागत किया। सुप्रिया ने शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे को भी गले लगाया। उनके अलावा राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विधानभवन पहुंचने पर उनका भी स्वागत किया। इस दौरान अजित पवार को भी गले लगाया, जिससे भाई-बहन का प्यार दिखा। महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल मचाने के बाद उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अजित पवार बुधवार को अपने पुराने लय में लौट आए हैं। विधानभवन में सदन के भीतर और बाहर हर जगह अजित राकांपा के विधायकों से घिरे नजर आए। विधानभवन में प्रवेश करते ही अजित का उनकी चचेरी बहन राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने स्वागत किया। अजित ने सुप्रिया को देखते ही उन्हें गले लगाया।
विधायकों ने छूए अजित पवार के पैर
विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने वाले दर्जन भर से अधिक विधायकों ने अजित का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। परली से राकांपा के विधायक धनंजय मुंडे ने शपथ लेने के बाद अजित का चरणस्पर्श किया। राकांपा विधायक रोहित पवार ने भी अजित का पैर छुकर आशीर्वाद लिया। बीड़ सीट से राकांपा विधायक संदीप क्षीरसागर, अहमदनगर शहर सीट से राकांपा विधायक संग्राम जगताप समेत कई विधायकों ने अजित का आशीर्वाद लिया।
Created On :   27 Nov 2019 8:07 PM IST