दो डोज का औचक निरीक्षण, सभी स्थानों पर की जाएगी जांच, दंडात्मक कार्रवाई भी होगी

Surprise inspection of two doses, investigation will be done at all places, punitive action will also be taken
दो डोज का औचक निरीक्षण, सभी स्थानों पर की जाएगी जांच, दंडात्मक कार्रवाई भी होगी
नागपुर मनपा दो डोज का औचक निरीक्षण, सभी स्थानों पर की जाएगी जांच, दंडात्मक कार्रवाई भी होगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा ने धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्था, परिवहन व्यवस्था और शासकीय-अर्धशासकीय कार्यालय सहित विविध आस्थापना में वैक्सीन की दो डोज अनिवार्य कर दी है। इन स्थानों पर जाने वाले नागरिकों ने दोनों डोज ली है या नहीं? इसकी जांच-पड़ताल करने के लिए मनपा के अधिकारी मंगलवार 9 नवंबर से विविध स्थानों पर औचक निरीक्षण करेंगे। अनियमितता पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी। आयुक्त ने कहा कि विविध आस्थापना में कार्यरत कर्मचारियों और वहां आने वाले सभी नागरिकों को प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की दो डोज लेना अनिवार्य रहेगा। कुछ स्थानों पर कम से कम एक डोज आवश्यक है।

जारी आदेश इस प्रकार है

धार्मिक स्थल पर काम करने वाले सभी व्यवस्थापन व कर्मचारी और प्रवेश करने वाले नागरिकों को वैक्सीन की दो डोज लेना आवश्यक रहेगा। वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र व फोटो पहचान-पत्र प्रवेश द्वार पर दिखाना आवश्यक रहेगा। 

सामाजिक कार्यक्रम, सभा, सम्मेलन, धार्मिक यात्रा, उत्सव में सहभागी होने वाले नगारिकों को भी दोनों मात्रा लेना अनिवार्य है। 

सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी कार्यालय, संबंधित संस्था में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी, काम से आने वाले 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन की दो मात्रा या कम से कम पहली डोज लेना आवश्यक रहेगा। 

शहर के सभी उद्यान, वाचनालय, मंगल कार्यालय, लॉन, सार्वजनिक स्थानों पर आने वाले सभी 18 वर्ष पूरे करने वालों को कम से कम एक डोज लेनी अनिवार्य रहेगा। 

शहर के विविध क्षेत्रों पर हाथठेले व सभी प्रकार के विक्रेताओं को भी एक डोज लेना आवश्यक होगा। 

सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्था में कार्यरत सभी को दोनों डोज लेना अनिवार्य है। इन सभी जगहों पर वैक्सीनेशन का प्रमाण-पत्र  फोटो पहचान सहित दिखाना होगा। 18 वर्ष से कम उम्र वालों को अपनी आयु का प्रमाण दिखाना होगा। 

Created On :   9 Nov 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story