- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- Sushant death :10 महीने बाद भी जारी...
Sushant death :10 महीने बाद भी जारी है सीबीआई जांच, नतीजे पर नहीं पहुंच सकी जांच एजेंसी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक साल बीत गए, लेकिन मामले की छानबीन कर रही सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। 10 महीनों से अभिनेता की मौत की जांच कर रही सीबीआई के अधिकारी अब भी यही कह रहे हैं कि मामले की छानबीन चल रही है। लेकिन सीबीआई अधिकारी इस मामले में किसी नतीजे पर क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं, इसको लेकर सवाल बना हुआ है। परिवार को उम्मीद थी कि सीबीआई जांच से सुशांत की मौत से जुड़े सवाल हल होंगे लेकिन अब भी जवाब से ज्यादा सवाल बने हुए हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने फिर दावा किया कि इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की अभी बारीकी से जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस के जांच के तरीकों से परेशान सुशांत के परिवार ने मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी भी प्रतिभाशाली अभिनेता की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पा रही है। सीबीआई इस मामले में अब तक आरोपपत्र भी दाखिल नहीं कर पाई है। सुशांत पिछले साल 14 जून को अपने बांद्रा स्थित घर में संदिग्ध परिस्थियों में मृत पाए गए थे। मामले की शुरूआती छानबीन करने वाली मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था। लेकिन सुशांत के परिवार, करीबियों और उनके प्रशंसकों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ कि सुशांत आत्महत्या कर सकते हैं। परिवार के निशाने पर सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती थीं। सुशांत के पिता ने बिहार में रिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई तो बिहार पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंचने पर विवाद शुरू हो गया। बिहार पुलिस ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस जांच में सहयोग नहीं कर रही है।
इसके बाद बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की जिसकी इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने भी दे दी। पिछले साल 19 अगस्त को कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच करने को कहा। इसके बाद जांच एजेंसी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक समेत सुशांत के घर में रहने वाले नौकरों और करीबियों से कई दौर की पूछताछ की लेकिन जांच एजेंसी के हाथ कुछ ठोस नहीं लगा। इस दौरान फारेंसिक जांच, सीन फिर से तैयार करने, मेडिकल रिपोर्ट जैसी चीजें भी होती रहीं लेकिन इसका नतीजा भी कुछ खास नहीं निकला।
सामने आया बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन
मामले में वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जांच प्रवर्तन निदेशालय ने भी शुरू की। उसे वित्तीय गड़बड़ी के सबूत तो नहीं मिले लेकिन रिया, शोविक और दूसरे आरोपियों के ह्वाट्सएप चैट की जांच में ड्रग चैट सामने आई। इसके बाद मामले की जांच नार्कोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो ने भी शुरू की। एनसीबी ने रिया, सुशांत समेत धीरे-धीरे 30 से ज्यादा आरोपियों को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया। जांच के दौरान दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह जैसी अभिनेत्रियों से भी पूछताछ हुई। एनसीबी यह तो पता लगाने में कामयाब रही कि सुशांत नशा करते थे और रिया समेत उनके करीबी नशा खरीदकर उन तक पहुंचाते थे लेकिन अभिनेता की मौत की वजह पता लगाने में वह भी नाकाम रही।
कुछ दिनों पहले ही सुशांत के रूममेट सिद्धार्थ पिठानी को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है फिलहाल वह जेल में है जबकि दूसरे आरोपियों को जमानत मिल गई है। सुशांत की मौत के मामले में तो नहीं लेकिन ड्रग्स मामले में एनसीबी ने जो सबूत जुटाए हैं उनके आधार पर एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे को भरोसा है कि वे मामले में आरोपियों को सजा दिला पाएंगे। लेकिन सुशांत की मौत क्यों हुई इसकी रिपोर्ट सीबीआई को ही तैयार करनी है लेकिन फिलहाल जांच एजेंसी किसी नतीजे पर पहुंचती नहीं दिख रही है।
Created On :   14 Jun 2021 7:19 PM IST