- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- SSR Death : सिद्धार्थ पिठानी से...
SSR Death : सिद्धार्थ पिठानी से करीब दस घंटे चली CBI की पूछताछ, सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम में 11 से 12 बजे के बीच मौत का दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुशांत सिंह मौत मामले में जांच के चौथे दिन सीबीआई ने एक बार फिर से उन्हीं चारों लोगों के साथ जांच को आगे बढ़ाया जिनसे वह शुरुआती 3 दिनों के दौरान लंबी पूछताछ कर चुकी है। CBI ने सोमवार को भी फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से DRDO गेस्ट हाउस में करीब दस घंटे पूछताछ की। इसके अलावा सुशांत के कर्मचारी नीरज सिंह और दीपेश सावंत, कुक केशव और पूर्व एकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ की है।
वहीं सीबीआई की टीम ने कूपर अस्पताल पहुंचकर उन डॉक्टरों से पूछताछ की जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया था। इसके साथ ही सीबीआई की टीम उस होटल में भी गई, जहां पर यूरोप दौरे से आने के बाद सुशांत और रिया रूके थे। होटल में पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम ने वहां पर सिक्योरिटी इंचार्ज से जानकारी हासिल की और वह जानकारी हासिल करने के बाद एक बार फिर से वापस गेस्ट हाउस पहुंच गई। इसके अलावा सीबीआई की टीम कोटक महिंद्रा बैंक गई थी, जिसमें सुशांत का खाता है।
11-12 बजे के बीच हुई मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कूपर अस्पताल ने सप्लीमेंट्री पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि सुशांत की मौत पोस्टमार्टम से 10-12 घंटे पहले हुई थी। सुशांत का पोस्टमार्टम 14 जून की रात 11 से साढ़े 12 बजे के बीच हुई। इसका मतलब अभिनेता की मौत दिन में 11 से 12 बजे के बीच हुई। इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का समय न लिखे जाने को लेकर सवाल उठ रहे थे। वहीं एम्स के डॉक्टरों की टीम सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच कर रही है।
फारेंसिक रिपोर्ट की जानकारी आई सामने
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने जिस कपड़े से कथित तौर पर फांसी लगाई थी, वह 200 किलो का वजन उठा सकता था, जबकि अभिनेता का वजन सिर्फ 80 किलो था। मुंबई पुलिस को 27 जून को यह फारेंसिक रिपोर्ट मिली थी। साथ ही इस बात की भी पुष्टि हुई थी कि सुशांत के गले से पकड़े के जो रेशे मिले थे, वह भी उसी कपड़े के थे, जिससे उन्हें लटके हुए देखे जाने का दावा किया गया था। अब सीबीआई इस बात की जांच करेगी कि कहीं सुशांत को मरने के बाद तो नहीं लटकाया गया था।
Created On :   24 Aug 2020 10:07 PM IST