सुशीलकुमार शिंदे ने कहा- मोदीबाबा की अभी भी है थोड़ी-थोड़ी हवा, असली रूप साफ दिखने लगा है

Sushilkumar Shinde said- some little wave still presented of Modibaba
सुशीलकुमार शिंदे ने कहा- मोदीबाबा की अभी भी है थोड़ी-थोड़ी हवा, असली रूप साफ दिखने लगा है
सुशीलकुमार शिंदे ने कहा- मोदीबाबा की अभी भी है थोड़ी-थोड़ी हवा, असली रूप साफ दिखने लगा है

डिजिटल डेस्क, पुणे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशीलकुमार शिंदे ने कहा कि मोदीबाबा की अभी भी थोड़ी थोड़ी हवा है। मेरे जैसे इंसान पर भी उन्होंने जादू किया था। शुरू के दो साल मैं भी कुछ हद तक प्रभावित हुआ था। अच्छा काम कर रहे हैं, ऐसा लग रहा था, लेकिन बाद में उनका असली रूप साफ दिखाई देने लगा है। सोलापुर के औज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया था, जहां मौजूद शिंदे ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। नौकरियों को लेकर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। जातियों में दरार डालने की कोशिशें जारी है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

महाराष्ट्र में बनाई धर्मनिरपेक्ष सरकार

राज्य में महाविकास आघाड़ी के प्रयोग पर संतोष जताते हुए शिंदे ने कहा कि शिवसेना जैसी पार्टी को जोड़कर हमनें महाराष्ट्र में धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाई है। यह शुरूआत है। अब हमारी जिम्मेदारी अधिक बढ़ गई है। 

शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सब ने टीवी पर देखा होगा कि अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष डोनाल्ड ट्रम्प भारत में आए, तब प्रधानमंत्री ने उनका स्वागत किया। उनके भाषण में महज ट्रम्प और मोदी की मित्रता के बारे में ही बातें थी। इससे भारतीयों को ट्रम्प चाहिए कि अमेरिका की जनता का समर्थन चाहिए, ऐसा सवाल उठाया जा रहा है। शिंदे ने कहा कि ट्रम्प-मोदी की मित्रता छोड़ अमेरिका की जनता हमारे साथ है या नहीं, यह बड़ा सवाल है। 


 

Created On :   27 Feb 2020 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story