- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- सुशील कुमार बोले- देश के भावी...
सुशील कुमार बोले- देश के भावी राष्ट्रपति हैं शरद पवार
डिजिटल डेस्क, पुणे। कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने शनिवार को कहा कि शरद पवार देश के भावी राष्ट्रपति हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के सम्मान में यहां आयोजित कार्यक्रम में शिंदे ने कहा कि इस मौके पर भले ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उपस्थित नहीं है, लेकिन देश के भावी राष्ट्रपति शरद पवार उपस्थित हैं। इस पर वहां उपस्थित राकांपा प्रमुख शरद पवार ने इनकार करते हुए हाथ हिलाया। तब शिंदे ने कहा कि मैं पवार साहब की अंगुली पकड़कर राजनीति में आया हूं। अच्छी तरह से जानता हूं कि उनकी ‘ना’ का अर्थ ‘हां’ होता है।
प्रधानमंत्री पद के लिए दिया था समर्थन : पाटील
पुर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील ने कहा कि जब शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का अवसर आया तो हम सभी ने उनके नाम का समर्थन किया था। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने भी पवार के राष्ट्रपति पद के लिए बिना शर्त समर्थन दिया था। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के राजनीतिक सफर को 50 साल पूरे हो गए। इसके उपलक्ष्य में जीवनगौरव ग्रंथ समिति द्वारा बालगंधर्व रंगमंदिर में उनके सम्मान का आयोजन किया गया।
समारोह में प्रतिभा पाटील के जीवन पर आधारित भारत की प्रतिभा जीवनगौरव पुस्तक तथा वेबसाइट का विमोचन भी किया गया। इस समय मंच पर शिंदे, डॉ. देवीसिंह शेखावत, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटील, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व मंत्री पतंगराव कदम, पुणे के पालक मंत्री गिरीश बापट, पद्मश्री डॉ. डीवाई पाटील आदि उपस्थित थे।
मैं राष्ट्रपति बनना नहीं चाहते हूं : शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि वह भारत के राष्ट्रपति बनना नहीं चाहते हैं, क्योंकि व्यक्ति राष्ट्रपति बनने के बाद ‘रिटायर’ हो जाता है। पवार ने कहा कि वह आम लोगों के बीच रहना चाहते हैं और उनकी सेवा करना चाहते हैं। पवार ने कहा कि कोई व्यक्ति राज्यपाल या राष्ट्रपति बनने के बाद रिटायर हो जाता है। मैं उस दिशा में जाना नहीं चाहता हूं। मैं लोगों के बीच रह कर उनकी सेवा करना चाहता हूं।
Created On :   31 Dec 2017 6:26 PM IST