कोरोना का डर : संदिग्ध मरीज मेडिकल के विशेष वार्ड में भर्ती, इस लैब में होगी जांच

Suspected corona patient admitted to special ward of medical
कोरोना का डर : संदिग्ध मरीज मेडिकल के विशेष वार्ड में भर्ती, इस लैब में होगी जांच
कोरोना का डर : संदिग्ध मरीज मेडिकल के विशेष वार्ड में भर्ती, इस लैब में होगी जांच

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चीन की यात्रा के बाद सर्दी खांसी की शिकायत के कारण रविकांत वासानी (31) को मेडिकल के स्पेशल वार्ड नंबर 25 में भर्ती कर लिया गया है। मेडिकल के सुपरिटेंडेंड डाॅ अविनाश गांवडे ने बताया कि मरीज का ब्लड सैंपल तत्काल जांच के लिए पुणे भेज दिया गया गया है। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के सचेत करने के बाद मेडिकल में विशेष वार्ड तैयार कर लिया गया था। मरीज के दोपहर में मेडिकल पहुंचने के बाद तत्काल विशेष वार्ड में भर्ती कर लिया गया। इनसाइड इंपोटर एंड एक्सपोटर वर्द्धमान नगर निवासी रविकांत वासानी 6 जनवरी को चीन के ग्वांगजो शहर से लौटे हैं। उन्हें पिछले कुछ समय से सर्दी खांसी की शिकायत है। बुधवार को निजी डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल जाने की सलाह दी थी। अपने व्यवसाय के कारण रविकांत अक्सर चीन की यात्रा करते रहे हैं।

Created On :   30 Jan 2020 1:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story