अनिकेत कोथले हत्याकांड : आरोपियों के वकील न होने से केस में हो रही देरी

Suspects in Aniket Kothale murder case have not yet any advocate
अनिकेत कोथले हत्याकांड : आरोपियों के वकील न होने से केस में हो रही देरी
अनिकेत कोथले हत्याकांड : आरोपियों के वकील न होने से केस में हो रही देरी

डिजिटल डेस्क, पुणे। विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने गुरूवार को सांगली में कहा कि अनिकेत कोथले हत्याकांड के सात संदिग्ध आरोपियों ने अभी तक वकील नहीं किया है। जिस कारण मुकदमे को देर हो रही है। इस मामले की जांच कर रहे राज्य अन्वेषण विभाग द्वारा जांच की पूरी जानकारी ली है। कोथले हत्याकांड और हिवरे गांव में तीन महिलाओं की हत्या इन दो मुकदमों में एड. निकम की नियुक्ति की गई है। इन दोनों मुकदमों की सुनवाई के लिए एड. निकम सांगली गए थे।

इस मौके पर शासकीय विश्रामगृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्हाेंने कहा कि कोथले हत्याकांड में नौकरी से बरखास्त किए गए पुलिस उपनिरीक्षक युवराज कामटे समेत सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया हैं। फिलहाल सभी न्यायिक हिरासत में हैं। उनमें एक भी संदिग्ध ने अभी तक वकील नहीं दिया है जिस कारण मुकदमा चलाने के लिए देर हो रही है। राज्य अन्वेषण विभाग के पुलिस उप अधीक्षक मुकुंद कुलकर्णी से जांच की पूरी जानकारी ली है। 


कोथले परिवार से मिले निकम 
कोथले हत्याकांड में विशेष सरकारी वकील के तौर पर नियुक्ति करने के बाद निकम पहली बार सांगली गए हुए थे। इसलिए वे काेथले परिवार से भी मिले। उनसे भी घटना की पूरी जानकारी ली। इस समय परिवार ने एड. निकम से हत्या का मुकदमा जलद गति न्यायालय में चलाकर न्याय देने की मांग की। 

आसाराम बापू को हुई सजा योग्य 
निकम ने कहा कि इंसान ऊंचे स्थान पर पहुंचने के बाद उसे लगता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इसलिए वह कैसे भी बर्ताव करता है। इससे ही वह अपराध भी कर बैठता है। खुद को संत समझने वालों ने अपराधिक कृत्य किए, तो समाज के सामने क्या आदर्श रहेगा। इसलिए आसाराम बापू जैसे अपराधियों को कड़ी सजा होती है, यह सही है। नेता हो, या फिर अभिनेता न्याय देवता उनके पदों को नहीं देखता। झूठी गांधीगिरी कर पाप नहीं धुलते।

Created On :   26 April 2018 8:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story