स्कूल बंद होने के बावजूद 2 करोड़ मंजूर कराने में अधिकारी निलंबित, नंदकुमार के बयान पर हंगामा

Suspended officer in granting 2 crores when the school was closed
स्कूल बंद होने के बावजूद 2 करोड़ मंजूर कराने में अधिकारी निलंबित, नंदकुमार के बयान पर हंगामा
स्कूल बंद होने के बावजूद 2 करोड़ मंजूर कराने में अधिकारी निलंबित, नंदकुमार के बयान पर हंगामा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लातूर में स्कूल बंद होने के बावजूद राज्य सरकार से शिक्षकों का 2 करोड़ 2 लाख रुपए मंजूर कराने के मामले में तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी छाया गाडेकर को निलंबित कर दिया गया है। विधान परिषद में प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री राजकुमार बडोले ने यह घोषणा की। बडोले ने कहा कि इस मामले में लातूर के जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक महीने में रिपोर्ट देंगे। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। शुक्रवार को ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए भाजपा सदस्य गिरीश व्यास और नागो गाणार ने लातूर के उदगीर के विद्याभूषण युवक मंडल के तीन स्कूलों के शिक्षकों को विद्यालय बंद होने के बावजूद वेतन देने का मुद्दा उठाया था।

तीन स्कूल साल 2011 में बंद
इसके जवाब में बडोले ने कहा कि लातूर के विद्याभूषण युवक मंडल ने मानसिक रूप से विकलांंग बच्चों के लिए चलाए जाने वाले तीन स्कूलों को साल 2011 में बंद कर दिया था। इसके बाद संबंधित संस्था ने लातूर के निलंगा के औराद (शहाजनी) के चंद्रसागर बहुउद्देशीय सेवाभावी संस्था को स्कूल चलाने के लिए स्थानांतरित कर दिया था। बडोले ने कहा कि विद्याभूषण युवक मंडल के तीन स्कूल साल 2011 से 2013 के बीच बंद हुए थे। लेकिन जिला समाज कल्याण अधिकारी ने शिक्षकों का वेतन मंजूर कर दिया। इस कारण स्कूल बंद होने के बावजूद शिक्षकों को बैंक खाते में वेतन जमा होता रहा।

नंदकुमार के बयान पर विपक्ष का हंगामा
विधान परिषद में राज्य के 80 हजार स्कूलों को बंद करने वाले प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव नंदकुमार के बयान को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के सदस्यों ने नंदकुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने कहा कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव का बयान सरकार का शासनादेश नहीं होता है। सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है। प्रश्नकाल में जेडीयू के सदस्य कपिल पाटील ने स्कूल बंद करने को लेकर सवाल पूछा था। इस बीच एक सवाल के जवाब में तावडे ने बताया कि राज्य में 10 विद्यार्थी संख्या वाले 1300 स्कूलों के छात्राओं को आसपास के स्कूलों में समायोजित किया जाना है। इसमें से 568 स्कूलों के विद्याथियों को दूसरे स्कूलों में प्रवेश दिया गया है।

उद्योगपतियों को नए स्कूल खोलने की अनुमति
राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य सुनील तटकरे ने कहा कि विद्यार्थियों को समायोजित करने का मतलब सरकार ने 568 स्कूलों को सरकार ने बंद कर दिया है। तटकरे ने कहा कि सरकार एक तरफ स्कूलों को बंद कर रही है दूसरी ओर उद्योगपतियों को नए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है। इस पर तावडे ने कहा कि जिन इलाकों के स्कूल बंद किए गए हैं। वहां पर उद्योगपति स्कूल खोलने नहीं जाएंगे।

अंशकालिक शिक्षकों को सेवा में लेने विचार करेगी सरकार
प्रदेश सरकार पार्ट टाइम में पढ़ाने वाले विद्यार्थियों को दोबारा सेवा में शामिल करने के बारे में गंभीरता से विचार करेगी। विधान परिषद में प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने यह आश्वासन दिया। तावडे ने कहा कि पार्ट टाइम शिक्षक लंबे समय से स्कूल में पढ़ा रहे हैं। इसलिए सरकार ऐसे शिक्षकों को सेवा में शामिल करने को लेकर जल्द फैसला लेगी। प्रश्नकाल में निर्दलीय सदस्य दत्तात्रय सावंत ने इस बारे में सवाल पूछा था।

Created On :   9 March 2018 6:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story