फूड पाइजनिंग का जताया जा रहा संदेह, दलिया की होगी जांच

Suspicion of food poisoning is being expressed, porridge will be investigated
फूड पाइजनिंग का जताया जा रहा संदेह, दलिया की होगी जांच
दलिया खाने से एक ही परिवार के तीन गंभीर फूड पाइजनिंग का जताया जा रहा संदेह, दलिया की होगी जांच

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर के देवरे कॉलोनी निवासी माटीकर परिवार के तीन सदस्य दलिया खाने से गंभीर हो गए। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार साऊथ सिविल लाइन ठाकरे कॉलोनी में रहने वाले माटीकर परिवार के घर सोमवार सुबह दलिया बनी थी। संदीप माटीकर (39) ने बताया कि सुबह 9 बजे करीब इस दलिया को खुद ने व पिता रमेश माटीकर (70), बहन शिवानी डेहरिया (30) ने खाया था। दो चम्मच खाने के बाद कड़वा स्वाद आने पर सभी ने प्लेट में दलिया छोड़ दी थी। सिर में दर्द और घबराहट होने पर तीनों सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।

खुला छूट गया था डिब्बे का ढक्कन

पीडि़त परिवार ने बताया कि बाजार में मिलने वाला पैक्ड दलिया किराने के सामान के साथ आया था। जिस डिब्बे में दलिया रखा था उसका ढक्कन खुला छूट गया था। इसी वजह से दलिया खराब होने की संभावना बताई जा रही है।

खाद्य एवं औधषि विभाग करेगा जांच

बाजार से खरीदे गए दलिया को खाने के बाद परिवार के तीन सदस्यों की हालत बिगडऩे की सूचना मिलने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मामले की जांच शुरू की है। निरीक्षक पुरुषोत्तम भंडूरिया ने बताया कि पीडि़त परिवार से जानकारी जुटाने के बाद उक्त दलिया की जांच की जाएगी।
 

Created On :   2 Aug 2022 12:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story