स्वामी को जेल में मिले स्ट्रा-सिपर और सर्दी के कपड़े, वकील ने अदालत को दी जानकारी

Swami got straw-sipper and winter clothes in jail, lawyer informed the court
स्वामी को जेल में मिले स्ट्रा-सिपर और सर्दी के कपड़े, वकील ने अदालत को दी जानकारी
स्वामी को जेल में मिले स्ट्रा-सिपर और सर्दी के कपड़े, वकील ने अदालत को दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले में 83 वर्षीय आरोपी स्टैन स्वामी को जेल में स्ट्रा-सिपर और सर्दी के कपड़े मिल गए हैं। शुक्रवार को स्वामी के वकील शरीफ शेख ने मुंबई की विशेष अदालत को यह जानकारी दी है। जबकि तलोजा जेल प्रशासन ने स्वामी के स्वास्थ्य से जुड़ी रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय की मांग की है। इसके बाद न्यायाधीश डीई कोथलिकर ने मामले की सुनवाई 10 दिसंबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दी है।

इससे पहले स्वामी के वकील शेख ने कोर्ट में अपने मुवक्किल की तरफ से और आवेदन दायर किए। जिसमें मांग की गई है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को उनके मुवक्किल का वह बैग व हार्ड डिस्क की दूसरी प्रति लौटाने का निर्देश दिया जाए, जो गिरफ्तारी के समय उनसे लिया गया था।

आवेदन में आग्रह किया गया है कि मेरे मुवक्किल (स्वामी) को तलोजा तेल से भी स्थनांतरित न किया जाए। आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने कहा कि हम अगली सुनवाई के दौरान इस पर सुनवाई करेंगे। हालांकि एनआईए के वकील प्रकाश शेट्टी ने कहा कि एनआईए के पास स्वामी का कोई समान नहीं है। स्वामी को एनआईए ने आठ अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार किया था। 

 

Created On :   4 Dec 2020 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story