टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न

Table tennis tournament organized
टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न
पन्ना टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना मे स्थित छत्रसाल स्टेडियम नजर बाग के इंडोर हाल में एक दिवसीय टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन आज ३१ जुलाई को पीएसआईयूस संस्था द्वारा किया गया। आयोजित टूर्नामेेंट में कुल १३ खिलाड़ी जिसमें पन्ना नगर के ०८ तथा एनएमडीसी पन्ना के ०५ प्रतिभागी खिलाड़ी शामिल हुए। टेबिल टेनिस एकल वर्ग में यर्था खरे विजेता तथा देवेश सेन उपविजेता घोषित किए गए। वहीं युगल टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में कार्ति ओमरे तथा उत्कर्ष शर्मा की जोड़ी विजेता बनी तथा यर्था खरे एवं देवेश सेन की जोडी को उपविजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक  एवं सचिव पीएसआईयूस लोकेश सिंह बागरी ने बताया कि संस्था द्वारा ओपन टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का हर माह आयोजन करके प्लेयर आफ द मंथ के माध्यम से खिलाडिय़ों का प्रोत्साहन किया जाता है। जुलाई माह में एकल तथा युगल समूह के विजेता एवं उपविजेता खिलाडिय़ों को वरिष्ठ खिलाड़ी के.पी.सिंह,तथा इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा पुस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ६ जुलाई को अधिकतम बाल टासिंग चैलेन्ज में १५६४२ स्कोर करने वाले खिलाड़ी ओम साहू को भी पुरूकृत किया गया। आयोजन में खेल युवक कल्याण विभाग तथा टेबिल टेनिस खेल प्रेमियों का सहयोग प्राप्त किया। 

Created On :   1 Aug 2022 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story