जल संसाधन मंत्री पाटील के निर्देश - मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाकों में पानी उपलब्ध कराने के करें उपाय

Take measures to provide water in drought prone areas of Marathwada - Patil
 जल संसाधन मंत्री पाटील के निर्देश - मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाकों में पानी उपलब्ध कराने के करें उपाय
 जल संसाधन मंत्री पाटील के निर्देश - मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाकों में पानी उपलब्ध कराने के करें उपाय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के जलसंसाधन मंत्री जयंत पाटील ने मराठवाड़ा अंचल के भीषण जलसंकट वाले जिलों, तहसीलों और क्षेत्रों का अध्ययन करके उन इलाकों में पानी उपलब्ध कराने के लिए विकल्प खोजने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए हैं। मंगलवार को मंत्रालय में पाटील ने औरंगाबाद के सिल्लोड तहसील के जलसंसाधन विभाग की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के राजस्व राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार भी मौजूद थे।पाटील ने भराडी बृहत लघु सिंचाई परियोजना के सर्वेक्षण का काम जल्द पूरा करने का आदेश दिया। बैठक में अजिंठा, अंधारी मध्यम सिंचाई परियोजना, सोयगांव लघु सिंचाई परियोजना का अतिरिक्त बहकर जाने वाला पानी, सिल्लोड व सोयगांव तहसील की परियोजनाओं का देखभाल व मरम्मत, खेलणा मध्यम परियोजना की ऊंचाई बढ़ाने व नई सिंचाई परियोजनाओं के बारे में चर्चा हुई। 

पानी की उपलब्धता के अनुसार नई सिंचाई परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण करने, सिल्लोड विश्रामगृह, खेलणा विश्रामगृह व सिल्लोड कार्यालय के मरम्मत करने को लेकर भी चर्चा हुई। राज्य मंत्री सत्तार ने कहा कि सिल्लोड तहसील में पानी की बड़ी कमी है। इस पर पाटील ने कहा कि सरकार सिल्लोड में पानी पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। बैठक में जलसंसाधन विभाग के सचिव (लाभ क्षेत्र विकास) अजय कोहिरकर, जलसंसाधन विभाग के विशेष कार्यकारी अधिकारी तथा पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय कुमार गौतम, जलसंसाधन विभाग के सचिव (परियोजना समन्वयक) टी एन मुंडे, मुख्य अभियंता अतुल कपोले आदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

 

Created On :   20 July 2021 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story