संतरों पर आयात शुल्क कम करने केंद्र के जरिए बांग्लादेश से बात

Talks with bangladesh through center to reduce import duty on oranges
संतरों पर आयात शुल्क कम करने केंद्र के जरिए बांग्लादेश से बात
विधानसभा प्रश्नोत्तर संतरों पर आयात शुल्क कम करने केंद्र के जरिए बांग्लादेश से बात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांग्लादेश द्वारा संतरे पर आयात शुल्क में भारी इजाफा करने के चलते इसके निर्यात में कमी आई है जिससे देश में संतरे की कीमत कम हो गई। आयात शुल्क का मुद्दा केंद्र सरकार के अधीन है इसलिए केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग के अपेडा को पत्र लिखा गया है। अपेडा ने सूचना दी है कि बांग्लादेश सरकार से इस बाबत बातचीत का अनुरोध किया गया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह जानकारी दी। निर्दलीय देवेंद्र भुयार, राकांपा के रोहित पवार, बलवंत वानखेडे के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि संतरे को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में और देश के भीतर उचित मूल्य मिले इसके लिए कृषि निर्यात नीति में संतरे को शामिल किया गया है। संतरा उत्पादकों और कारोबारियों कोनिर्यात के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही सरकार संतरा निर्यात सुविधा केंद्र, सिट्रसनेट प्रणाली विकसित करने जैसे कई कदम उठा रही है।

राज्य की सभी महानगर पालिकाओं के उद्यानों में पानी, शौचालय, बिजली और सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए जाएंगे।संबंधित आयुक्तों से इसके लिए परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को कहा जाएगा।प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। भाजपा के योगेश सागर, आशीष शेलार, भारती लव्हेकर आदि सदस्यों ने मुंबई के साथ राज्यभर के मनपा उद्यानों की बदहाली का मुद्दा उठाया था। 
 

Created On :   21 March 2023 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story