एक्टर शाहबाज के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, 22 बाग्लादेशी धराए

Tampering case against actor Shahbaz, 22 Bangladeshis arrested
एक्टर शाहबाज के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, 22 बाग्लादेशी धराए
एक्टर शाहबाज के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज, 22 बाग्लादेशी धराए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता शाहबाज खान के खिलाफ 19 साल की युवती से छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन में अभिनेता के खिलाफ युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल मामले में शाहबाज की गिरफ्तारी नहीं हुई है। लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत छेड़छाड़ के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज किए जाने की तो पुष्टि की है लेकिन फिलहाल मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है। चंद्रकांता, राम सिया के लवकुश, युग, अफसर बिटिया, तेनाली रामा, दास्ताने मोहब्बत सलीम अनारकली, द स्वार्ड ऑफ टीपू सुल्तान जैसे कई धारावाहिकों और कई फिल्मों में अभिनय कर चुके खान पद्मभूषण से सम्मानित जाने माने शास्त्रीय गायक आमिर खान के बेटे हैं। उनका असली नाम हैदर खान है।      

महाराष्ट्र एटीएस ने 22 बाग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

उधर महानगर से सटे पालघर जिले में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने अवैध रुप से रह रहे 22 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एटीएस की मानव तस्करी विरोधी पथक ने यह कार्रवाई की। आरोपियों के खिलाफ अर्नाला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में 10 महिलाएं भी हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी आरोपी चोरीछिपे भारत में दाखिल हुए थे और अवैध रुप से पालघर के अर्नाला इलाके में झोपड़े बनाकर रह रहे थे। आरोपी छोटे-मोटे काम कर गुजर बसर करते थे। वे लगातार बांग्लादेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से संपर्क थे इसके चलते एटीएस को आरोपियों की भनक लगी। एटीएस के सहायक पुलिस निरीक्षक मानसिंह पाटील के मुताबिक स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को दबोचा गया। बता दें कि इसी रविवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने राज ठाकरे के अगुआई में अवैध रुप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी और पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ एक बड़ी रैली निकाली थी। इसके बाद ही पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की। आगे की जांच अर्नाला पुलिस को सौंप दी गई है। कानूनी कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को वापस उनके देश भेजा जाएगा।

चलन से बाहर हुए एक करोड़ के नोट जब्त, दो गिरफ्तार

वहीं ठाणे पुलिस ने नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हो चुके एक हजार और पांच सौ रुपए के नोटों को बदलने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक करोड़ रुपए के नोट बरामद किए हैं। आरोपियों को भिवंडी इलाके में दबोचा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम गोपाल वारुडे और अरुण पाटील है। गोपाल जलगांव जबकि अरुण कल्याण इलाके का रहने वाला है। सीनियर इंस्पेक्टर ममता डिसूजा की अगुआई में शांतिनगर पुलिस ने गस्त के दौरान संदिग्ध नजर आर रहे दोनों आरोपियों को साईंबाबा जकात नाका के पास रोका और उनके बैग की तलाशी ली। बैग से एक हजार रुपए के 8 हजार नोट और 500 रुपए के 4 हजार नोट जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने बरामद नोट जब्त कर लिए हैं।  
 

Created On :   12 Feb 2020 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story