एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर चुरा लेते थे ग्राहकों के पैसे- दो शातिरों को दबोचा

Tampering with ATM machines used to steal customers money - two miscreants caught
एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर चुरा लेते थे ग्राहकों के पैसे- दो शातिरों को दबोचा
बोरिवली एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर चुरा लेते थे ग्राहकों के पैसे- दो शातिरों को दबोचा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एटीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर ग्राहकों के पैसे चुराने वाले एक गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को बोरिवली की एमएचबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में आरोपियों ने मुंबई और आसपास के इलाकों में इस तरह की 21 वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। आरोपी बड़ी चालाकी से स्क्रू ड्राइवर की मदद से उस जगह को तोड़ देते थे जहां से पैसे निकलते थे। जब पैसे न निकलने पर ग्राहक चले जाते थे तो आरोपी एटीएम में फंसे पैसे निकाल लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों के नाम धीरेंद्र कुमार पाल और अभिषेक यादव है। ठाणे जिले के कलवा इलाके से पकड़े गए दोनों आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित कुंडा के रहने वाले हैं। आरोपियों ने इसी साल 5 मार्च को बोरिवली इलाके में भगवती अस्पताल के पास मौजूद बेसिन कैथलिक को-ऑपरेटिव बैंक की एटीएम मशीन से छेड़छाड़ की थी जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं थीं। आरोपियों ने पहले स्क्रू ड्राइवर की मदद से मशीन से छेड़छाड़ की और फिर बाहर इंतजार करने लगे। एक व्यक्ति अंदर दाखिल हुआ और एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की। पैसे नहीं निकले तो वह चला गया। इसके बाद आरोपी वापस लौटे और उन्होंने जिस जगह से पैसे निकलते हैं वहां से ग्राहक के फंसे पैसे निकलाने की कोशिश की.

सीसीटीवी की जांच के बाद बैंक प्रबंधन ने दोनों आरोपियों की शिकायत एमएचबी पुलिस से की थी। सीनियर इंस्पेक्टर सुधीर कुडलकर ने बताया कि आरोपियों की पहचान के बाद सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के जरिए और जानकारी जुटाई गई। पुलिस ने पाया कि बाद में आरोपियों ने डोंबिवली, नवी मुंबई, मीरा रोड, नालासोपारा इलाकों में भी सुनसान इलाकों में स्थित एटीएम में इसी तरह चोरी की और बाद में अपने गांव भाग गए। इसी बीच पुलिस को आरोपियों के वापस लौटने और ठाणे के कलवा में होने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने एक घर में मौजूद दोनों आरोपियों को घेर लिया। इस दौरान आरोपियों ने छप्पर तोड़कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने 21 एटीएम में इसी तरह चोरी की बात स्वीकार की है। उनके खिलाफ महानगर और आसपास के कई इलाकों में कई एफआईआर दर्ज हैं।


 

Created On :   5 April 2023 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story