राज्य में 11 IAS अधिकारियों के तबादले, रंगानाईक नागपुर मनरेगा के नए आयुक्त

Tansfer of 11 IAS officers, Nagpur MNREGAs commissioner changed
राज्य में 11 IAS अधिकारियों के तबादले, रंगानाईक नागपुर मनरेगा के नए आयुक्त
राज्य में 11 IAS अधिकारियों के तबादले, रंगानाईक नागपुर मनरेगा के नए आयुक्त

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने शुक्रवार को 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। एएस रंगानाईक को नागपुर मनरेगा का नया कमिश्नर बनाया गया है। अब तक वे गडचिरोली के जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। उनकी जगह शेखर सिंह को अब गडचिरोली का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। सिंह अब तक सिंधुदुर्ग जिला परिषद के सीईओ के पद पर तैनात थे। इसके अलावा आरएच ठाकरे को नागपुर डिवीजन का अतिरिक्त विभागीय आयुक्त बनाया गया है। वे अब तक गोंदिया जिला परिषद के सीईओ के पद पर थे।

राज्य में 11 आईएएस अधिकारियों के दबादले

अब तक नागपुर डिवीजन के अतिरिक्त विभागीय आयुक्त रहे आरएस जगताप को पुणे स्थित महाराष्ट्र काउंसिल आफ एग्रीकल्चर एजुकेशन एंड रिसर्च का सदस्य सचिव (मेंबर सेक्रेटरी) नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें दीपक सिंगला भी शामिल हैं। सिंगला को यवतमाल जिला परिषद सीईओ पर से हटाकर औरंगाबाद मृदा जल संरक्षण कमिश्नर बनाया गया है। जलज शर्मा अब यवतमाल जिला परिषद के सीईओ होंगे। इससे पहले वे जलगांव सब डिविजन में असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर तैनात थे।

एएस रंगानाईक नागपुर मनरेगा के नए आयुक्त

मंतादा राजा दयानिधि गोंदिया जिला परिषद के सीईओ बनाए गए हैं इससे पहले वे आईटीडीपी राजुरा सब डिविजन में असिस्टेंट कलेक्टर और प्रोजेक्ट ऑफीसर के पद पर थे। अतुल पाटने का तबादला मंत्रालय स्थित विपणन एवं वस्त्रोद्योग विभाग में कर दिया गया है। एनके पोयाम को मुंबई में श्रम आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह बीजी पवार को सिंधुदुर्ग जिले का सीईओ और एमजी गुरसल को मुंबई स्थित विक्री कर विभाग में संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। 

Created On :   29 Dec 2017 9:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story