नागपुर की होनहार तन्वी ने हैदराबाद ट्राइथलॉन में जीता स्वर्ण

Tanvi from orange city won gold in Hyderabad Triathlon
नागपुर की होनहार तन्वी ने हैदराबाद ट्राइथलॉन में जीता स्वर्ण
नागपुर की होनहार तन्वी ने हैदराबाद ट्राइथलॉन में जीता स्वर्ण

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी की उदीयमान एथलीट तन्वी तरारे ने हैदराबाद में आयोजित स्प्रिंट ट्राइथलॉन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। तन्वी ने देश की सबसे बड़ी स्प्रिंट ट्राइथलॉन के महिला वर्ग में बड़ी आसानी से प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए एक घंटा 48 मिनट और 32 सेकंड का समय निकाला। इस स्पर्धा के दौरान तन्वी ने 750 मीटर तैराकी करने के साथ 20 किलोमीटर साइक्लिंग और 5 किलोमीटर रनिंग की। इस स्प्रिंट ट्राइथलॉन में देश भर से 1300 एथलीटों ने हिस्सा लिया।

तन्वी महिलाओं में स्वर्ण पदक जीतने के साथ स्प्रिंट दूरी वर्ग में ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहीं। प्रो हेल्थ फाउंडेशन के संस्थापक डॉ अमित समर्थ के मार्गदर्शन में साइक्लिंग और रनिंग का अभ्यास कर रही तन्वी एक्वा तैराकी क्लब की सदस्य है और नॉर्थ अंबाझरी रोड स्थित नागपुर सुधार प्रन्यास के तरणताल में नियमित रूप से अभ्यास करती है। माइल्स एंड माइलर्स क्लब के अश्विन माहेश्वरी स्प्रिंट ट्राइथलॉन को सफलता पूर्वक पूरा किया, जबकि सुनिता धोटे और राजेन्द्र जायस्वाल ने हाफ आयरनमैन की दूरी 1.9 किलोमीटर, 90 किलाेमीटर साइक्लिंग और 21.1 किलोमीटर रनिंग में सफलता पायी।

Created On :   16 Nov 2018 3:47 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story