- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने...
संभावित तीसरी लहर का मुकाबला करने टॉस्कफोर्स गठित, नागपुर एम्स के डॉक्टर भी शामिल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के बचाव और आवश्यक उपचार पद्धति विकसित करने के लिए बालरोग विशेषज्ञों की टॉस्क फोर्स गठित किया गया है।राज्य में बालरोग विशेषज्ञों के टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सुहास प्रभु होंगे। जबकि टॉस्क फोर्स के सदस्य नागपुर के एम्स अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. आकाश बंग और औरंगाबाद के नवजात बालरोग विशेषज्ञ डॉ.ऋषिकेश ठाकरेभी शामिल हैं।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। बालरोग विशेषज्ञों का टॉस्क फोर्स कोरोना महामारी से बच्चों का बचाव करने, कोरोना संक्रमित होने पर संक्रमण कम करने के लिए संभावित उपचार के लिए उपाय योजना, उपचार पद्धति विकसित करने के बारे में सरकार का मार्गदर्शन करेगा। 14 सदस्यों वाले टॉस्क फोर्स के सदस्य के तौर पर नई मुंबई के अपोलो अस्पताल के बालरोग विभाग के निदेशक डॉ. विजय येवले, इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बकुल पारेख व पूर्व अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रमोद जोग, जे जे अस्पताल के बालरोग विभाग प्रमुख डॉ. बेला वर्मा, मुंबई के बाई जेरबाई वाडिया बाल अस्पताल की प्रोफेसर डॉ. सुधा राव, ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल के डॉ. परमानंद अंदनकर, मुंबई के एसआरसीसी बाल अस्पताल के डॉ. विनय जोशी, मुंबई के बी वाय एल नायर अस्पताल की प्रोफेसर डॉ. सुषमा सावे, पनवेल के एमजीएम अस्पताल के बालरोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र गव्हाणे और पुणे के बी जे मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. आरती किन्नीकर को शामिल किया गया है। जबकि चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान निदेशालय के निदेशक टॉस्क फोर्स के सदस्य सचिव होंगे।
Created On :   25 May 2021 8:29 PM IST