- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाफेड कराएगी उपलब्ध
नाफेड कराएगी उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में ग्राहक अब सरकारी राशन दुकानों में चायपत्ती भी खरीद सकेंगे। राज्य सरकार ने राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नाफेड) ब्रांड अंतर्गत उत्पादित होने वाले चायपत्ती के उत्पादन को राज्य के सभी अधिकृत राशन दुकानों पर बेचने की अनुमति दी है। गुरुवार को राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार नाफेड की ओर से वितरकों के माध्यम से चायपत्ती राशन दुकानों तक पहुंचाया जाएगा। राशन दुकानदारों को चायपत्ती को बेचने पर मिलने वाले कमिशन के लिए संबंधित वितरकों और नाफेड के कार्यालय से संपर्क करना पड़ेगा। राशन दुकानों में चायपत्ती को रखने और बचने का व्यवहार राशन दुकानदारों और नाफेड के बीच रहेगा। इसमें सरकार का किसी प्रकार से सहभाग अथवा हस्तक्षेप नहीं होगा।
सरकार ने कहा है कि राशन दुकानदारों की आय में इजाफे की दृष्टि से यह अनुमति दी गई है। इसके पहले नागपुर स्थित महाराष्ट्र राज्य सहकारी कपास उत्पादक विपणन महामंघ के निदेशक ने राशन दुकानों में नाफेड के चायपत्ती के उत्पादन को बेचने के लिए रखने की अनुमति देने की मांग सरकार से की थी। राज्य भर में 31 दिसंबर 2020 के आंकड़ों के अनुसार 52 हजार 513 सरकारी राशन दुकानें हैं।
Created On :   12 Aug 2021 5:47 PM IST