- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने...
छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क शहडोल । शिक्षा के मंदिर में गुरू-शिष्य की परंपरा को कलंकित करने वाला आरोपी शिक्षक पुलिस क ो पुलिस ने गिरफ्तारा कर लिया है । गौरतलब है कि नाबालिग छात्राओं को यह शिक्षक वार्षिक परीक्षा में अंक बढ़ाने का लालच देकर उनके साथ छेडख़ानी की करने उन्हें अकेले में आने को कहता था । जैतपुर पुलिस ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल झींकबिजुरी में पदस्थ प्रमोद कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया है। शिक्षक पर छात्रा ने अश्लील हरकत करते छेडख़ानी का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में शिकायत की गई थी। आरोपित किया गया था कि प्रमोद छात्राओं को अच्छे नंबर का झांसा देकर उन्हें अकेले में बंद कमरे में बुलाया था। एक दिन पहले ही जांच में आरोप सत्य पाये जाने पर 354 डी ताहि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। पतासाजी के दौरान आरोपी के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
कैदी ने काटी जीभ- जिला जेल में बंद 302 के एक कैदी ने गुरुवार सुबह अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दी। घटना की खबर मिलते ही रक्तरंजिश युवक को जेल प्रबंधन ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जेल प्रबंधन के मुताबिक सूर्यकांत पिता रामबहुर साहू निवासी बसखला कोतमा पत्नी की हत्या के आरोप में विचारधीन प्रकरण के तहत बंद था। पिछले 4-5 माह पहले ही आरोपी को जेल में लाया गया था। नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही सूर्यकांत नौ दिनों का व्रत भी कर रहा था। गुरूवार सुबह पूजा पाठ के दौरान उसने नुकीले औजार से जीभ काट ली। मंदिर में अचेत खून से लथपथ पड़े युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर खतरे से बाहर बताया गया है। हालत में सुधार होने पर वापस जिला जेल में रखा गया है। जेल अधीक्षक जेएल नेगी ने बताया सूर्यकांत को अस्पताल में जांच के बाद वापस जेल लाया गया है। नौ दिन के उपवास के दौरान सुबह यह घटना हुई है।
Created On :   22 March 2018 5:19 PM IST