शिक्षकों को भी चाहिए फाइव वर्किंग डे - तेज हुई मांग

Teachers also need five working days - demand increased
शिक्षकों को भी चाहिए फाइव वर्किंग डे - तेज हुई मांग
शिक्षकों को भी चाहिए फाइव वर्किंग डे - तेज हुई मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी कर्मचारियों के लिए पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू करने के बाद अब शिक्षक भी सप्ताह में दो दिनों की छुट्टी चाहते हैं।शिक्षक संगठन जल्द ही अपनी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। राज्य में करीब 7 लाख शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी हैं। शिक्षक संगठनों का कहना है कि शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा चुनाव, मतगणना, जनगणना जिसे कार्यो में भी लगाया जाता है। इसके बावजूद हमे पांच दिन कार्य सप्ताह से अलग क्यो रखा गया है। इनका कहना है कि सप्ताह में दो दिन स्कूल बंद रखने से बिजली पानी की बड़े पैमाने पर बचत होगी। अधिकांश अंग्रेजी स्कूलों में पहले से ही सप्ताह में पांच दिन की पढ़ाई होती है।

फिलहाल सरकारी व अनुदानित स्कूलों में 6 दिन कार्य सप्ताह लागू है। शिक्षक संगठन लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं। भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ जनता शिक्षक महासंघ के अनिल बोरनारे का कहना है कि स्कूल के टाइम टेबल में प्रतिदिन सुबह 15 मिनट और शाम 15 मिनट की बढ़ोतरी की पांच कार्यदिवस सप्ताह संभव है। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शाला संहिता के अनुसार पांच दिन का कार्य सप्ताह किया जा सकता है। बोरनारे का कहना है कि वैसे भी शनिवार को स्कूलों में आधे दिन की छुट्टी होती ही है। इस लिए पांच दिन स्कूल चलाने से पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं होगा। 

 

Created On :   14 Feb 2020 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story