- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पढ़ाई पूरी करने शनिवार-रविवार को भी...
पढ़ाई पूरी करने शनिवार-रविवार को भी स्कूल खोलें शिक्षक
By - Bhaskar Hindi |8 Feb 2022 3:07 PM IST
उपमुख्यमंत्री की अपील पढ़ाई पूरी करने शनिवार-रविवार को भी स्कूल खोलें शिक्षक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते पिछले दो वर्षों के दौरान पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। अब जाकर स्कूलों में प्रत्यक्ष पढ़ाई शुरु हो पाई है। ऐसे में शिक्षकों के साथ पाठ्यक्रम पूरा करने की चुनौती है। इस लिए शिक्षकों को शनिवार व रविवार के दिन भी स्कूल शुरु रख कर पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। यह बात राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कही है। पवार मंगलवार को सोलापुर जिला परिषद के स्वच्छ स्कूल, सुंदर स्कूल उपक्रम के तहत पुरस्कार वितरण कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि दो वर्षों से बच्चे कोरोना महामारी के चलते स्कूल नहीं जा सके। कोरोना काल में राज्य के स्कूल-कालेज बंद थे।
Created On :   8 Feb 2022 8:35 PM IST
Next Story