नवीन शिक्षा नीति संबधी शिक्षकों की कार्यशाला सम्पन्न

Teachers workshop on new education policy completed
नवीन शिक्षा नीति संबधी शिक्षकों की कार्यशाला सम्पन्न
पन्ना नवीन शिक्षा नीति संबधी शिक्षकों की कार्यशाला सम्पन्न

डिजिटल डेस्क पन्ना। शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना में ०९ जनवरी २०२२ को राष्ट्रीय शिक्षा नीति २०२० के क्रियान्वयन के संबध में एसएमडीसी एवं शिक्षकों का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन रमजान खान पूर्व प्राचार्य डाईट पन्ना, श्रीमती निशा जैन पूर्व प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय पन्ना, आर.एस. तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक एवं भगवत प्रसाद नायक सेवानिवृत्त शिक्षक और विद्यालय के पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष की उपस्थिति में किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का परिचय भानू प्रकाश खरे द्वारा विस्तारपूर्वक दिया गया तत्पश्चात श्रीमती कविता गुप्ता के द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा सीखने की नींव एवं सत्येन्द्र कुमार त्रिपाठी के द्वारा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान सीखने के लिए एक तत्कालिक आवश्यकता की पूर्ण शर्त, श्रीमती पूनम पाण्डेय के द्वारा ड्रापआउट बच्चों की संख्या कम करना और सभी स्तरों पर शिक्षा की सारभौमिकता पहुंच सुनिश्चित करना आदि विषयों पर विस्तार से बतलाया गया। पूर्व प्राचार्य श्रीमती निशा जैन के द्वारा नवीन शिक्षा नीति २०२० के अंतर्गत स्कूलों में पाठ्यक्रम और शिक्षा शास्त्र अधिगम समग्र एकीकृत और रूचिकर होने पर, रमजान खान पूर्व प्राचार्य डाईट के द्वारा समतामूलक और समावेशी शिक्षा सभी के लिए अधिगम, आर.आर. तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक के द्वारा स्कूल काम्पलेक्स/कलस्टर के माध्यम से कुशल संसाधन और प्रभावी गर्वनेंस भगवत प्रसाद नायक द्वारा स्कूली शिक्षा के लिए मानक निर्धारण और प्रत्याशन, अजय गुप्ता के द्वारा प्रौद्योगिकी का उपयोग एवं एकीककरण, अजय राय द्वारा आनलाईन और डिजिटल शिक्षा प्रौद्योगिकी का न्याय सम्वत उपयोग सुनिश्चित करना तथा मनोज तिवारी के द्वारा शिक्षक विषय पर विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संस्था की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती प्रभा पटैरिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पूजा अवस्थी, प्रमोद गंगेले, श्रीमती प्रगति खरे, श्रीमती साधना पटेल, श्रीमती वंदना सिंह, श्रीमती श्रृद्धा धूरिया, ओ.पी. अवस्थी, शक्ति सिंह व रामरवि की भूमिका उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सम्पूर्ण संयोजन विद्यालय के एसएमडीसी प्रभारी संतोष कुमार खरे के द्वारा किया गया व मंच संचालन सत्येन्द्र त्रिपाठी एवं मनोज तिवारी द्वारा किया गया। 

Created On :   10 Jan 2022 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story