भव्य शोभा यात्रा के साथ अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए जाएगी सागौन की लकड़ियां  

Teak wood will go for the construction of Ayodhya temple with a grand procession from Chandrapur
भव्य शोभा यात्रा के साथ अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए जाएगी सागौन की लकड़ियां  
चंद्रपुर भव्य शोभा यात्रा के साथ अयोध्या मंदिर निर्माण के लिए जाएगी सागौन की लकड़ियां  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अयोध्या मे चल रहे मंदिर निर्माण के लिए महराष्ट्र के चंद्रपुर से सागौन की लकड़ियों भेजी जाएंगी। इस इलाके की कीमती सागौन की लकड़ियां पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। महाराष्ट्र के वन व सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने "दैनिक भास्कर' से बातचीत में बताया की अयोध्या में चल रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण हम सब के लिए गौरव का विषय है। विदर्भवासियों के लिए यह और भी गौरवान्वित करने वाली बात है की मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम का संबंध विदर्भ से रहा है। प्रभू श्री राम की दादीराजा दशरथ की माता इंदुमती विदर्भ से थीं। इस लिए अयोध्या में बन रहे मंदिर निर्माण के लिए विदर्भ से सागौन की लकड़ियां भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 29 मार्च को बल्लारपुर से शाम चार बजे एक भव्य शोभा यात्रा के साथ रथों में सजाकर आयोध्या के लिए सागौन की लकड़ियों को रवाना किया जाएगा। इस दौरान रामायण काल की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगीं। वनमंत्री ने बताया कि काष्ट समर्पण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मैंने उत्तर प्रदेश के वनमंत्री डा अरुण कुमार सक्सेना और स्टांप शुल्क व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल को आमंत्रित किया है। बतादें की इससे पहले चंद्रपुर के वन क्षेत्र में उत्पन्न होने वाले सागौन की लकड़ियों को  सेंट्रल विस्टा परियोजना में इस्तेमाल किया गया था। अब भगवान श्रीराम के निर्माणाधीन मंदिर का मुख्य प्रवेशद्वार चंद्रपुर के जंगल की सागौन की लकड़ी से बनाया जाएगा।

Created On :   23 March 2023 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story